लटकी योजनाएं, असुविधा झेल रहे रेल यात्री-साल पर पहले बनी योजनाएं, कुछ समय से पीछे, तो कई अबतक धरातल पर भी नहीं उतरी -12 करोड़ की फंसी है यात्रियों की सुविधा व्यवस्था को लेकर मंजूर हुई योजनाएं संवाददाता, भागलपुर मालदा रेल डिविजन का सबसे ज्यादा कमाऊ वाला भागलपुर रेलवे स्टेशन है. यात्रियों की सुविधा व्यवस्था काे सुदृढ़ बनाने के लिए सालों पहले कई योजनाओं की प्लानिंग हुई. उन योजनाओं को मंत्रालय से स्वीकृति भी मिली, मगर ये योजनाएं आज भी लंबित हैं. कुछ योजनाएं टेंडर के पेच में तो कई विभागीय लापरवाही के कारण अटकी हैं. जिस योजना पर काम हो रहा है, वह भी समय से पीछे चल रही हैं. कुछ योजनाएं तो अभी कागज पर ही हैं. कुल मिला कर 12 करोड़ की योजनाएं फंसी है. योजनाएं धरातल पर नहीं उतरने से यात्रियों को असुविधाएं झेलनी पड़ रही है. प्लेटफॉर्म-दो व तीन पर शेड निर्माण : टेंडर के पेच में फंसी योजनाप्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर 60 लाख की लागत से 50-50 फीट के चार शेड बनने हैं. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ठेकेदार भी नियुक्त हो गया है. मगर वर्क ऑर्डर नहीं मिला है, जिससे निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है. शेड का निर्माण नहीं होने से यात्रियों को धूप और बरसात दोनों मौसम में परेशानी होती है.प्लेटफॉर्मर चार और पांच पर पक्कीकरण कार्य : समय से पीछे चल रही योजनाप्लेटफॉर्म चार और पांच के पटरी को ऊखाड़ कर पक्कीकरण कार्य की 1.65 करोड़ की योजना समय से पीछे चल रही है. अबतक प्लेटफॉर्म चार की योजना पूरी नहीं हो सकी है. जबकि प्लेटफॉर्म संख्या पांच की योजना पर काम होना बाकी है. इस कारण प्लेटफॉर्म चार पर ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है. पश्चिमी फूट ओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म दो पर सीढ़ी निर्माण : टेंडर फाइनल, काम शुरू नहीं पश्चिमी फूट ओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म दो पर सीढ़ी निर्माण की 20 से 25 लाख रुपये की योजना पिछले वर्ष की है. इसके लिए ठेकेदार भी बहाल हो गये हैं. मगर निर्माण अबतक शुरू नहीं हुआ है. स्थिति यह है कि प्लेटफॉर्म दो और तीन पर जाने के लिए केवल एक ही सीढ़ी है, जिस पर अक्सर यात्रियों का का दबाव रहता है. टेकानी माल गोदाम निर्माण : टेंडर फाइनल, निर्माण शुरू नहीं टेकानी में माल गोदाम बनना है. ठेकेदार भी बहाल हो गये हैं. मगर, निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है. इसके निर्माण पर करीब सात-आठ करोड़ की लागत आयेगी. टेकानी में मालगोदाम बनने से भागलपुर स्टेशन के नजदीक का मालगोदम वहां शिफ्ट हो जायेगा. इससे भागलपुर रेलवे को पर्याप्त जगह मिल पायेगी. ट्रेनों में पानी भरने की योजना : नहीं उतरी धरातल पर ट्रेनों में पानी भरने की योजना बनी है. कोच टारिंग फैसलिटी का टेंडर भी निकाला गया. मगर आगे की कार्रवाई नहीं होने के कारण योजना पर काम शुरू नहीं हो सका है. हालांकि रेलवे ने दिसंबर 2015 में ही योजना को पूरा करने का दावा किया गया था.स्वचालित सीढ़ी की योजना : धरात पर नहीं उतरीभागलपुर रेलवे स्टेशन पर नि:शक्तों और बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ी निर्माण की योजना अबतक कागजों पर ही है. यही नहीं, फूट ओवर ब्रिज में लिफ्ट लगाने की भी घोषाणा हुई थी. इस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. बॉक्स मैटरप्लेटफॉर्म संख्या पांच पर ट्रेनों का नहीं होगा ठहराव आठ से प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर ट्रेनों का ठहराव आठ जनवरी से 45 दिनों तक नहीं होगा. प्लेटफॉर्म संख्या पांच के ट्रैक को ऊखाड़ कर पक्कीकरण कार्य होगा. इस कारण ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा. फिलहाल प्लेटफॉर्म संख्या चार पर ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है. यहां पक्कीकरण के बाद ट्रैक बिछाने का कार्य जारी है. यह काम सात जनवरी तक चलेगा. आज से टेकानी के मालगोदाम का शुरू होगा निर्माण टेकानी के मालगोदाम का निर्माण बुधवार से शुरू होगा. ठेकेदार की ओर से निर्माण का कार्य को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मालगोदाम के निर्माण पर सात-आठ करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
BREAKING NEWS
लटकी योजनाएं, असुविधा झेल रहे रेल यात्री
लटकी योजनाएं, असुविधा झेल रहे रेल यात्री-साल पर पहले बनी योजनाएं, कुछ समय से पीछे, तो कई अबतक धरातल पर भी नहीं उतरी -12 करोड़ की फंसी है यात्रियों की सुविधा व्यवस्था को लेकर मंजूर हुई योजनाएं संवाददाता, भागलपुर मालदा रेल डिविजन का सबसे ज्यादा कमाऊ वाला भागलपुर रेलवे स्टेशन है. यात्रियों की सुविधा व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement