14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना तौले होती अनाज की आपूर्ति

बिना तौले होती अनाज की अापूर्तिपीडीएस स्कैन: सरकारी गोदाम में नहीं है मापन यंत्र की सुविधा फ्लैग: तीन अनुमंडल में डोर स्टेप डिलिवरी होने के बाद भी राशन वितरण का हालग्राहक तक अनाज की मात्रा कम होने की शिकायत डीएसडी वाहन के साथ मापन यंत्र के होने पर गंभीर नहीं वरीय संवाददाता, भागलपुरसार्वजनिक वितरण प्रणाली […]

बिना तौले होती अनाज की अापूर्तिपीडीएस स्कैन: सरकारी गोदाम में नहीं है मापन यंत्र की सुविधा फ्लैग: तीन अनुमंडल में डोर स्टेप डिलिवरी होने के बाद भी राशन वितरण का हालग्राहक तक अनाज की मात्रा कम होने की शिकायत डीएसडी वाहन के साथ मापन यंत्र के होने पर गंभीर नहीं वरीय संवाददाता, भागलपुरसार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में डोर स्टेप डिलिवरी की सुविधा के बाद भी कम तौल के खेल पर लगाम नहीं लग पा रही है. सरकारी गोदाम में मापन यंत्र नहीं है. इस कारण डीलर को बिना वजन किये अनाज दिया जा रहा है. गोदाम में मापन यंत्र लगाने को लेकर कई बार विभागीय निर्देश भी मिल चुका है, मगर इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है. एसएफसी गोदाम में नहीं है माप तौल यंत्र बागबाड़ी सहित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में माप तौल यंत्र नहीं है. इस कारण सीएमआर (धान खरीद के बाद दिया जाने वाला चावल) भी बगैर वजन किये गोदाम में रखा जाता है. इसी तरह डीलर को भी अनाज आपूर्ति हो जाती है. वहीं सरकारी गोदाम से पीडीएस दुकान तक जाने वाला अनाज की तौल मनमर्जी से हो रही है. डीएसडी वाहन चालक के पास भी मापन यंत्र नहीं होता है. डीएसडी संवेदक डीलर को अनाज तौल कर देने का दावा तो करते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. गौर करनेवाली बात – डीलर को गोदाम पर बुलाया जाता है. – डीएसडी के वाहन में मापन यंत्र का नहीं हो रहा पालन. – अधिकतर डीएसडी वाहन के आगे का रंग नीला व पीछे का रंग पीला नहीं है. – गोदाम से अनाज की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. – कई बार डीलर पर गुणवत्ता व वजन नजर अंदाज करने का दबाव रहता है. – टेबल सुबह 10 बजे और शाम तीन बजे अनाज आपूर्ति मानक का पालन नहीं हो रहा है. कहते हैं डीलर वजन के मामले में अब तक प्रशासन सख्त रवैया नहीं अपना रहा है. इस बारे में कई बार विभाग को अवगत कराया जा चुका है. शीतल यादव, गोराचक्की———————————–डीएसडी से हो रही अनाज आपूर्ति में कई बार अनाज का वजन कम होने की शिकायत आयी है. इससे ग्राहक को भी अनाज नहीं मिल रहा है. चंद्रशेखर, नाथनगर ———————————–गोदाम तक डीलर का पहुंचना किसी भी तरह से सही नहीं है. अनाज की गुणवत्ता व तौल पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. चंदन कुमार, महासचिव, भागलपुर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ———————शाम से पहले दुकान तक अनाज पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. डीएसडी वाहन के साथ माप तौल यंत्र सहित अलग रंग करने के लिए कहा गया है. इस बारे में कोताही बरदाश्त नहीं होगी. वंदना कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी———————-राज्य खाद्य निगम के गोदाम में माप तौल यंत्र नहीं रहने से परेशानी आ रही है. इस बारे में प्रशासन को लिखा जायेगा. अभी बागबाड़ी गोदाम में राज्य वेयर हाउस के धर्मकांटा से काम चलाया जा रहा है. अनिल कुमार, जिला प्रबंधक, एसएफसी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें