21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22वें दिन भी जारी रहा पेंशनरों का धरना

22वें दिन भी जारी रहा पेंशनरों का धरनासंवाददाता, भागलपुरप्रवरण वेतनमान को लेकर पेंशनरों का धरना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर 22वें दिन भी जारी रहा. परिसर में पेंशनरों का धरना चलता रहा जबकि डीइओ के सभी विभागों में रोजाना की तरह कामकाज चलता रहा. धरने की अगुवाई कर रहे संयुक्त समन्वय समिति के सचिव कपिलदेव […]

22वें दिन भी जारी रहा पेंशनरों का धरनासंवाददाता, भागलपुरप्रवरण वेतनमान को लेकर पेंशनरों का धरना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर 22वें दिन भी जारी रहा. परिसर में पेंशनरों का धरना चलता रहा जबकि डीइओ के सभी विभागों में रोजाना की तरह कामकाज चलता रहा. धरने की अगुवाई कर रहे संयुक्त समन्वय समिति के सचिव कपिलदेव राय ने कहा कि 9 जनवरी तक समिति की बैठक बुलाकर प्रवरण वेतनमान दिये जाने संबंधी फैसला कर लिया जाये नहीं तो 10 जनवरी से कार्यालय का उग्र तरीके से धरना-प्रदर्शन व डीपीओ स्थापना और डीइओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा. इस अवसर पर समन्वय समिति के उमेश चंद्र चौधरी, लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्रदीप कुमार सिंह, मणि प्रसाद यादव, अशर्फी सिंह, जनार्दन प्रसाद सिंह, धनुषधारी प्रसाद, सुरेश रजक, राजेंद्र प्रसाद ठाकुर, रमेश ठाकुर, अमीर चौधरी, मुनि लाल राम, सुरेश पासवान आदि की मौजूदगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें