हर वार्ड में महादलितोंं के लिए बनेगा पक्का मकान – प्रधानमंत्री भवन निर्माण याेजना के तहत बनेगा मकान- हर वार्ड में पहले फेज में बनाये जायेंगे तीस मकान- जिनके घर पक्के के नहीं हैं,उन्हें ही मिलेगा योजना का लाभ- निगम के तहसीलदारों ने शुरू सर्वे – दस दिनोंं के अंदर सूची भेज दी जायेगी सरकार कोसंवाददाता, भागलपुरनगर निगम क्षेत्र में कच्चे मकान में रहनेवाले महादलित परिवार के मकान अब पक्के होंगे. प्रधानमंत्री भवन निर्माण योजना के तहत निगम के सभी वार्ड में कच्चे मकान में रहनेवाले महादलितों के लिए पक्का मकान का निर्माण होगा. पहले फेज में हर वार्ड में 30 मकान बनाये जायेंगे. योजना को जल्द धरातल पर उतारने के लिए नगर आयुक्त अवनीश कुमार के निर्देश पर रविवार को निगम परिसर में सभी तहसीलदारों और सभी विभागों के प्रभारी की बैठक हुई थी. नगर आयुक्त ने सभी तहसीलदारोंं को निर्देश दिया कि वे दो दिन के अंदर अपने वार्ड में पार्षद की राय से 30 ऐसे महादलित परिवार काे चिह्नित करें जो कच्चे मकान में रहते हैं. इसमें कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए ही यह सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे का काम पूरा होने पर नगर आयुुक्त द्वारा सभी सूची को देखने के बाद उसे सरकार को भेज देंगे. सरकार के पास भेजे जाने के बाद वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसपर काम शुरू हो जायेगा. संभावना है कि जनवरी में इस पर काम शुरू हो जाये. होल्डिंग शाखा प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि सर्वे का काम तहसीलदारों को दे दिया गया है. दो दिनों में सर्वे का काम पूरा होने की संभावना है. सर्वे की लिस्ट नगर आयुक्त को देखने हुए इस लिस्ट को सरकार को दे दी जायेगी. क्या कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री भवन योजना के तहत हर वार्ड में पहले फेज में महादलित परिवार जिनके घर पक्के के नहीं हैं, उन्हें पक्का मकान दिया जायेगा. एक वार्ड में तीस घर बनाये जायेंगे. पहले फेज में इसे बनाने के बाद, अगले फेज में और पक्के मकान बनाये जायेंगे.
BREAKING NEWS
हर वार्ड में महादलितोंं के लिए बनेगा पक्का मकान
हर वार्ड में महादलितोंं के लिए बनेगा पक्का मकान – प्रधानमंत्री भवन निर्माण याेजना के तहत बनेगा मकान- हर वार्ड में पहले फेज में बनाये जायेंगे तीस मकान- जिनके घर पक्के के नहीं हैं,उन्हें ही मिलेगा योजना का लाभ- निगम के तहसीलदारों ने शुरू सर्वे – दस दिनोंं के अंदर सूची भेज दी जायेगी सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement