24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट हाजत से फरार वासुकी मंडल पकड़ाया

सन्हौला के चकसुलेमान ननोखर गांव में ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवले 23 दिसंबर को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट हाजत से हो गया था फरार निवास मंडल हत्याकांड का है आरोपी, अन्य दो आरापियों की अभी तक नहीं हो पायी है गिरफ्तारी सन्हौला : कोर्ट हाजत से फरार सन्हौैला थाना क्षेत्र के […]

सन्हौला के चकसुलेमान ननोखर गांव में ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवले

23 दिसंबर को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट हाजत से हो गया था फरार
निवास मंडल हत्याकांड का है आरोपी, अन्य दो आरापियों की अभी तक नहीं हो पायी है गिरफ्तारी
सन्हौला : कोर्ट हाजत से फरार सन्हौैला थाना क्षेत्र के श्रीचक निवासी वासुकी मंडल को शनिवार की रात सन्हौला थाना क्षेत्र के चकसुलेमान ननोखर गांव में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. चकसुलेमान ननोखर गांव के पूरव बहियार मे दो घर बसे हैं. एक घर में श्राद्ध का भोज था. वहां काफी लोग जुटे थे. दूसरे घर में नशे की हालत में वासुकी मंडल घुस गया.
घर में मौजूद लोगों के पूछने पर वह भागने का प्रयास करने लगा. लोगों ने शोर मचाया. भोज मे मौजूद लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और चोर समझ कर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे गांव लाया गया. पूछताछ में उसने अपनी पहचान छुपने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया. इसकी सूचना थाना को दी गयी.
थानाघ्यक्ष पवन कुमार, पुअनि फुलेना कुंवर, पुसअनि मंजूर आलम पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि वासुकी मंडल के साथ्ज्ञ दो और लोग थे, जो भागने में सफल रहे.
23 दिसंबर को कोर्ट हाजत से भागा था वासुकी : पिछले वर्ष 23 दिसंबर को वासुकी मंडल कोर्ट हाजत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. सुत्रों का कहना है कि उसके साथ और दो लोग थे, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है. 28 अगस्त 2015 को वेलगड़िया मोड़ पर श्रीचक निवासी निवास मंडल (25) की आपसी विवाद में चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी.
इस मामले मे तीन वासुकी मंडल, पांडव और विश्वनाथ मंडल आरोपी हैं. वासुकी मंडल की गिरफ्तारी से श्रीचक गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें