ग्रामीणों ने किया अस्पताल में हंगामा
Advertisement
प्रसूता को पीएचसी से भगाया सड़क पर हुआ प्रसव
ग्रामीणों ने किया अस्पताल में हंगामा खरीक : खरीक पीएचसी से एक बार फिर प्रसूता को भगाने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार की रात तेलघी से महिला आफरीन, पति जुबैर अपने परिजनों के साथ प्रसव के लिए आयी थी. उसके परिनजों ने बताया कि उन लोगों को पीएचसी से एएनएम द्वारा भगा दिया […]
खरीक : खरीक पीएचसी से एक बार फिर प्रसूता को भगाने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार की रात तेलघी से महिला आफरीन, पति जुबैर अपने परिजनों के साथ प्रसव के लिए आयी थी. उसके परिनजों ने बताया कि उन लोगों को पीएचसी से एएनएम द्वारा भगा दिया गया.
इसके बाद महिला का 14 नंबर सड़क पर प्रसव हो गया. प्रसूता और उसके परिजनों ने बताया कि अस्पताल में मौजूद एएनएम नूतन भारती और आशा कुमारी ने उसकी जांच की. एएनएम ने आनन-फानन में जांच कर कह दिया कि अभी प्रसव नहीं होगा. अभी तुरंत प्रसव कराना है, तो निजी नर्सिंग होम में जाना होगा. प्रसूता के परिजन मो जुबैर, मो लतीफ, मो कुर्शीद, मो इकबाल आदि का कहना है कि एएनएम नूतन और आशा दोनों ने बिना प्रसव कराये ही अस्पताल से भगा दिया.
प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसूता ने 14 नंबर सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. बड़ी मुश्किल से महिलाओं ने जच्चा और बच्चा को उठा कर घर लाया. इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों व परिजनों ने रात में पीएचसी का घेराव कर हंगामा भी किया और एएनएम को अपने हरकतों से बाज आने की हिदायद दी. मो कुर्शीद के अनुसार ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अनूप को भी एएनएम ने गलत सूचना दी.
कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी
खरीक पीएचसी में ड्यूटी पर मौजूद डाॅ अनूप कुमार ने कहा कि उनके संज्ञान में इस तरह का मामला नहीं है. मामले की जांच की जायेगी. यदि नर्स दोषी पायी गयी, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की अनुशांसा की जायेगी.
कहती हैं एएनएम : एएनएम नूतन भारती ने कहा कि अस्पताल से प्रसूता को भगाया नहीं गया, बल्कि वह अपने जिद पर घर वापस चली गयी. उसका कहना था कि ज्यादा दर्द होगा तो हमारा घर स्कूल के बगल में ही है. तुरंत चले आयेंगे. यह कह कर प्रसूता को लेकर उसके परिजन चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement