भागलपुर : दिल्ली के सूरज नगर आजादपुर दिल्ली के मनोज कुमार गोयल की जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 50 करोड़ की फिरौती मांगने की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. मनोज गाेयल ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को पत्र लिख कर एफआइआर दर्ज करने का आग्रह किया है.
हालांकि मनोज गोयल ने सिर्फ पत्र से ही मामले की जानकारी पुलिस काे दी है. मनोज गोयल ने लिखा है कि पिछले साल 25 अगस्त को उसे मेल से फिरौती मांगी गयी और उसी डेट में पत्र भी भेजा गया, जिसमें धमकी व फिरौती की बात थी. जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड की लीगल हेड ने मनोज गाेयल के आरोपाें को पूरी तरह से झूठा बताया है.