एक सप्ताह से लापता है तेतरी का युवक
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी अशोक कुमार ठाकुर का पुत्र मनु प्रभात (28) एक सप्ताह से लापता है. मनु के छोटे भाई भानू प्रताप ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. परिजनों ने बताया कि वह 25 दिसंबर को अपने घर से बिना कुछ बताये निकला था और वापस नहीं लौटा.
मनू के छोटे भाई भानू प्रभात ने अपने आवेदन में कहा है कि मनु ने घर से निकलने से पहले एक पत्र भी लिख कर छोड़ा था, जिसपर लिखा था कि अरुण कुमार चौधरी व उसके चाचा सुबोध ठाकुर किसी कारण उसके पीछे पड़े हैं. नवगछिया के थानाध्यक्ष पुनि संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि छानबीन की जा रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मनु जमीन खरीद-बिक्री का काम करता है. अरुण चौधरी से उसने दस लाख रुपये लिये थे. पैसे मांगने पर मनु ने अरुण को दस लाख का चेक दिया था. खाते में पैसे नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया था. पैसे को लेकर ही वह घर से फरार हो गया है.