कुलपति ने निदेशक बीज से 24 घंटे में मांगा मंतव्य – कुलपति के खिलाफ निदेशक बीज ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखने के बाद की कार्रवाई- कुलपति ने कहा कि जिसे सम्मान और आदर देता हूं ,वहीं हो जाते हैं खिलाफसंवाददाता,भागलपुर बिहार कृषि विवि के कुलपित डॉ अरुण सिंह के खिलाफ विवि के निदेशक शोध सह निदेशक बीज डॉ केके सिंह द्वारा राज्यपाल को पत्र लिखे जाने को लेकर विवि में खलबली मच गयी है. इस प्रकरण को लेकर कुलपति ने निदेशक से इस बारे में मंतव्य मांगा है. यह मंतव्य उन्होंने 24 घंटे के अंदर मांगा है. पत्र लिखे जाने पर कुलपति के इस मंतव्य मांगे जाने को लेकर विवि परिसर में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. कुलपित डॉ सिंह ने कहा कि वह डॉ केके सिंह से 24 घंटे में मंतव्य मांगा हैं. उन्होंने कहा कि विवि में जिसे उन्होंने सम्मान और आदर देने का काम किया ,वहीं उनके खिलाफ हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है विवि को आगे बढ़ाते हुए विवि के छात्रों को कृषि संबंधी अच्छी शिक्षा देनी है. उन्होंने बताया कि विवि में अभी एक अच्छा माहौल बना है, और वह इस माहौल को कायम रखेंगे. इससे पहले भी कुलपति बनने पर उनके खिलाफ विवि का माहौल बना.
कुलपति ने निदेशक बीज से 24 घंटे में मांगा मंतव्य
कुलपति ने निदेशक बीज से 24 घंटे में मांगा मंतव्य – कुलपति के खिलाफ निदेशक बीज ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखने के बाद की कार्रवाई- कुलपति ने कहा कि जिसे सम्मान और आदर देता हूं ,वहीं हो जाते हैं खिलाफसंवाददाता,भागलपुर बिहार कृषि विवि के कुलपित डॉ अरुण सिंह के खिलाफ विवि के निदेशक शोध सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement