29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों व फतेहपुर के ग्रामीणों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी, घायल

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों व फतेहपुर के ग्रामीणों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी, घायल छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर किया एनएच-80 जामघटना को लेकर कैंपस से सड़क तक पांच घंटे तक चला हंगामा पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल – तीन थानों की पुलिस ने संभाला मोरचासंवाददाता,भागलपुरइंजीनियरिंग कॉलेज का खेल […]

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों व फतेहपुर के ग्रामीणों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी, घायल छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर किया एनएच-80 जामघटना को लेकर कैंपस से सड़क तक पांच घंटे तक चला हंगामा पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल – तीन थानों की पुलिस ने संभाला मोरचासंवाददाता,भागलपुरइंजीनियरिंग कॉलेज का खेल मैदान शनिवार की दोपहर छात्रों व ग्रामीण युवाओं के बीच क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर रणक्षेत्र बन गया. मैदान में दोनों पक्ष की ओर से जम कर लात घूंसे व लाठी डंडे चले. यहां मारपीट होने के बाद कॉलेज के पश्चिमी गेट के सामने सड़क पर दोबारा छात्र और फतेहपुर के ग्रामीणाें के बीच भिड़ंत हो गयी. इसमें दोनों ओर से जम कर पत्थरबाजी हुई. इस पत्थरबाजी में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. घायलों में इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल इंचार्ज प्रो एनके चौधरी और चार-पांच छात्र और फतेहपुर के भोलू व मो इजहार शामिल हैं. घटना की सूचना पर जीरोमाइल थानाध्यक्ष, सबौर थानाध्यक्ष और बरारी थाना की जेएसआइ रीता कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया. घटना को लेकर लगभग पांच घंटे तक कैंपस से सड़क तक हो हंगामे की स्थिति बनी रही. कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था की मांग करने और प्राचार्य की ओर से घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने को लेकर छात्रों ने शाम को दोबारा एनएच-80 जाम किया. जीरोमाइल पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान से एक नैनाे कार व शराब की बोतल बरामद की है. बताया जाता है कि बाहर लड़के इसी कार से मैदान पर पहुंचे थे. पिच पर खेलने को लेकर हुआ विवादइंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बताया कि मैदान में हॉस्टल के छात्रों ने क्रिकेट खेलने के लिए पिच बनाया था. फतेहपुर के लगभग 20- 25 लड़के उस पिच पर आकर क्रिकेट खेलने लगे. क्रिकेट खेलने आये कुछ युवक नैनो कार के साथ आये थे और मैदान में शराब पी रहे थे. हॉस्टल के छात्रों ने बाहरी लड़कों से कहा यह पिच हमलोगों ने बनाया है, इसलिए यहां से हटो. इस पर फतेहपुर के युवकों ने हॉस्टल के छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दिया. इसी बीच हॉस्टल से अन्य छात्र भी मैदान पर पहुंचे और बाहरी लड़कों को खदेड़ दिया. इसके बाद फतेहपुर से बड़ी संख्या में लोग कैंपस में घुस आये और गाली गलौज करने लगे. इस पर कैंपस के सभी छात्रों ने उन लोगों को खदेड़ दिया. जब सभी छात्र पश्चिमी गेट पर जुट गये तो फतेहपुर के लोग पत्थरबाजी करने लगे. पत्थर लगने से शिक्षक प्रो एनके चौधरी व तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.मेरे पूर्वजों की जमीन पर बना कॉलेज वहीं फतेहपुर के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ही पूर्वजों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जमीन दान दी थी. आज हालत यह हो गयी है कि कुछ दिनों के लिए पढ़ाई करने आये छात्र फतेहपुर के युवकों को मैदान में खेलने भी नहीं दे रहे हैं. मैदान पर खेलने गये युवकों को छात्रों ने मारा-पीटा और बाहर सड़क जाम कर पत्थरबाजी की. सड़क किनारे की दुकान के पास लगा बैनर पोस्टर फाड़ दिया. फतेहपुर के उपमुखिया आजम रजा, मो मन्नान, मो शेरू , लच्छो, राजा आदि ने बताया कि छात्रों की ओर से गी गयी पत्थरबाजी में नाला सफाई कर रहे भोलू और मो इजहार का सिर फट गया है. कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक होती तो नहीं होती घटना पश्चिमी गेट के सामने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट व पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित छात्र कॉलेज के मुख्य गेट के पास जुट गये और प्राचार्य से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग करने लगे. प्राचार्य ने छात्रों से इसके लिए लिख कर देने की बात कही . छात्रों का कहना था कि हमलोग पिछले कई माह से कैंपस में असुरक्षा महसूस कर रहे हैं. प्राचार्य से सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आज इसी का नतीजा है कि होस्टल के छात्रों को बाहरी लड़कों ने मारा पीटा. यदि कैंपस में बिना कारण बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी होती तो यह घटना नहीं होती. प्राथमिकी दर्ज कराने के लेकर फिर किया सड़क जाम घटना के बाद कॉलेज मुख्य गेट के पास बड़ी संख्या में छात्र जुटे थे. वे मारपीट करने वाले बाहरी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन ने हमलोगों की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की. इसलिए इस मामले पर उसे ही एक्शन लेना पड़ेगा. प्राचार्य व पुलिस ने छात्राें से इसके लिए लिखित कागजात देने के लिए कहा. छात्रों ने लिखित कागजात भी दिया, लेकिन वे घटना की प्राथमिकी प्राचार्य की ओर से दर्ज कराने की बात पर अड़ गये. वहीं प्राचार्य घटना की प्राथमिकी छात्रों की ओर से दर्ज कराना चाह रहे थे. इस वजह से शाम में फिर से छात्र उग्र हो गये और कॉलेज पूरबी गेट के पास सड़क पर बैठ गये. छात्रों के सड़क पर बैठने से जाम लग गयी. जाम कर रहे छात्रों का कहना था कि जब हमलोगों की सुरक्षा व्यवस्था प्राचार्य नहीं कर सकते हैं तो उनके होने या नहीं होने क्या फायदा है. छात्रों को मारा पीटा गया है और प्राचार्य अपनी ओर से घटना की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करा रहे हैं. जब तक जिलाधिकारी मौके पर नहीं आयेंगे, तब तक हमलोग सड़क पर ही बैठे रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें