सहयोग से सौहार्दपूर्वक संपन्न हुआ पर्व : डीएमतसवीर: आशुतोष-दुर्गा पूजा में मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा पूजा समिति व मुहर्रम में मौलानाचक अखाड़ा को मिला पुरस्कार वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि दुर्गापूजा, कालीपूजा व मुहर्रम का पर्व आपसी सहयोग से सौहार्दपूर्वक संपन्न हो गया. आयोजन में पूजा समिति सदस्य, शांति समिति व भागलपुर के लोगों का सहयोग रहा. इस तरह का सहयोग आगे के सार्वजनिक आयोजन में भी बना रहेगा. वह डीआरडीए सभागार में शनिवार को पूजा के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली समिति व मुहर्रम के अखाड़ा के नामों की घोषणा की, जिन्हें प्रशासन ने सम्मानित किया. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि बेहतरीन तीन की श्रेणी में नहीं आने वाली पूजा समिति व अखाड़ा सदस्यों को निराश नहीं होना चाहिए, उन्हें अगले वर्ष प्रशासन की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करनी चाहिए. मौके पर अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, एसडीओ सदर कुमार अनुज, सिटी एसपी अवकाश कुमार आदि उपस्थित थे. यह रहे परिणाम भागलपुर शहरी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा समिति श्रेणी समिति का नाम अंक प्रथम दुर्गा पूजा समिति, मुंदीचक, गढ़ैया 84द्वितीय दुर्गा पूजा समिति, गुरहट्टा चौक 81 द्वितीय दुर्गा पूजा समिति, जगदम्बा चौक, हुसैनाबाद 81द्वितीय दुर्गा बाड़ी, मशाकचक 81द्वितीय दुर्गा पूजा समिति, कालीबाड़ी, मानिक सरकार घाट रोड 81द्वितीय दुर्गा पूजा समिति, आदमपुर 81तृतीय नवयुवक संघ, परबत्ती 79भागलपुर शहरी क्षेत्र काली पूजा श्रेणी समिति का नाम अंक प्रथम उर्दू बाजार पूजा समिति 85प्रथम हड़बड़िया पूजा समिति, मंदरोजा 85प्रथम सराय पूजा समिति 85नोट: दो अन्य श्रेणी में कई समिति का अंक समान होने से इसे नहीं देने का फैसला लिया गया. नाथनगर क्षेत्र दुर्गा पूजा श्रेणी समिति का नाम अंक प्रथम मनसकामना नाथनगर पूजा समिति 94द्वितीय महाशय ड्योढ़ी चम्पानगर पूजा समिति 92.8तृतीय सुजापुर नाथनगर पूजा समिति 84नाथनगर क्षेत्र काली पूजा श्रेणी समिति का नाम अंक प्रथम बुढ़िया काली, चौकी नियामतपुर 91द्वितीय श्यामा काली, मकदुम साह दरगाह 89तृतीय उपाध्याय काली, मकदुम साह दरगाह 87मुहर्रम के अखाड़े श्रेणी अखाड़ा का नाम अंकप्रथम मौलानाचक भागलपुर 93द्वितीय कुर्बन, भागलपुर 91तृतीय फतेहपुर, सबौर, भागलपुर 89
BREAKING NEWS
सहयोग से सौहार्दपूर्वक संपन्न हुआ पर्व : डीएम
सहयोग से सौहार्दपूर्वक संपन्न हुआ पर्व : डीएमतसवीर: आशुतोष-दुर्गा पूजा में मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा पूजा समिति व मुहर्रम में मौलानाचक अखाड़ा को मिला पुरस्कार वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि दुर्गापूजा, कालीपूजा व मुहर्रम का पर्व आपसी सहयोग से सौहार्दपूर्वक संपन्न हो गया. आयोजन में पूजा समिति सदस्य, शांति समिति व भागलपुर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement