भागलपुर: पुलिस जीप की चपेट में आकर दो दिनों पूर्व एक कालेज छात्र की मौत और उसके विरोध में कल धरना देने के समय पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों के आज भागलपुर शहर में बंदी के दौरान उनके द्वारा कई वाहनों को निशाना बनाया गया.
भागलपुर टीएनबी कॉलेज परिसर में पार्ट-टू के छात्र अंशु राज की पुलिस जीप की चपेट में आकर मौत और उसके विरोध में कल धरना दिए जाने के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों के आज के भागलपुर बंद के दौरान सुबह से सडकों पर उतरे समर्थक छात्रों को दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को जबरन बंद कराते देखा गया.
बंद समर्थकों के एक धडे का नेतृत्व भाजपा के स्थानीय विधायक अश्विनी कुमार चौबे कर रहे थे और उन्होंने छात्रों के साथ मिलकर भागलपुर शहर के अम्बेडकर चौक पर धरना भी दिया.