राजभवन ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को भी पत्र भेज कर 18 जनवरी को होनेवाली बैठक की जानकारी दी है. कुलपति को बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है. बैठक में अपने-अपने विश्वविद्यालय से संबंधित कई जानकारियां लेकर आने को कहा गया है. मांगी गयी रिपोर्ट में एकेडमिक कैलेंडर, परीक्षा कैलेंडर, कॉलेजों की कुल संख्या, संबद्ध कॉलेजों की संख्या, कॉलेजों की संबद्धता की स्थिति, सीट व छात्रों की संख्या, व्यावसायिक कोर्स की संख्या, व्यावसायिक कोर्स संचालित करने के लिए राजभवन से मिली अनुमति और बिना अनुमति चल रहे व्यावसायिक कोर्स, भवनों की स्थिति आदि का ब्योरा मांगा गया है.
Advertisement
टीएमबीयू: 18 जनवरी को राजभवन में होगी कुलपतियों की बैठक, बोले कुलपति मांगेंगे दो कोर्स की अनुमति व शिक्षक
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अकादमिक रूप से विकास की उम्मीद दिखने लगी है. 18 जनवरी को राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक होगी, जो मुख्य रूप से शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए कुलाधिपति ने बुलायी है. बैठक में टीएमबीयू के कुलपति मुख्य रूप से दो कोर्स की अनुमति और शिक्षक देने […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अकादमिक रूप से विकास की उम्मीद दिखने लगी है. 18 जनवरी को राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक होगी, जो मुख्य रूप से शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए कुलाधिपति ने बुलायी है. बैठक में टीएमबीयू के कुलपति मुख्य रूप से दो कोर्स की अनुमति और शिक्षक देने का अनुरोध करेंगे.
पीजी का सिलेबस हो रहा तैयार
भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पीजी का सिलेबस तैयार किया जा रहा है. इसके लिए सिलेबस का ड्रिस्ट्रीब्यूशन हो रहा है. राजभवन के निर्देश के बाद बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम को पूरी तरह लागू किया जा रहा है. पहले यह सिलेबस चार यूनिट में था, उसे पांच यूनिट में किया जा रहा है. पहले थ्योरी पेपर में 80 मार्क्स और इंटरनल एसेसमेंट में 20 मार्क्स था. अब थ्योरी पेपर में 70 व इंटरनल एसेसमेंट में 30 मार्क्स हो गया है. इसकी तैयारी तीन से चार दिनों में पूरी करनी है. इसके बाद एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नये सिलेबस पारित किये जायेंगे. सिलेबस की छपाई कर सभी पीजी विभाग को वितरित कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement