इंजीनियरिंग कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल पर छात्राें का हमलाप्राचार्य ने बुलाया पुलिस को, पुलिस ने छात्रों को खदेड़ागुरुवार रात डेढ़ बजे गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियां कर रही थी न्यू इयर सेलिब्रेटछात्रों ने हॉस्टल का गेट तोड़ कर अंदर घुसने की कोशिश कीसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं द्वारा न्यू इयर सेलिब्रेट करने के दौरान कॉलेज के छात्रों ने गर्ल्स होस्टल पर हमला कर दिया. हॉस्टल का गेट तोड़ने की कोशिश की. हॉस्टल के गेट पर धक्का मारना शुरू कर दिया. गेट नहीं खुला, तो बाहर का बल्ब तोड़ दिया. इस दौरान हॉस्टल के कॉमन रूम में न्यू इयर सेलिब्रेट कर रही लड़कियों ने डर से कार्यक्रम रोक दिया. लड़के हैप्पी न्यू इयर बोल कर हल्ला कर रहे थे और गेट भी पीट रहे थे. मामले की सूचना प्राचार्य को दी गयी और प्राचार्य ने पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ कर भगाया.अभिभावकों से कॉलेज प्रशासन ने की शिकायत प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि कॉलेज के तमाम छात्रों के अभिभावक को पत्र भेजा गया है. उन्होंने बताया कि समय पर जानकारी मिल जाने की वजह से पुलिस को बुला लिया गया. इससे किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. घटना के संबंध में गर्ल्स हॉस्टल की वार्डेन रंजना कुमारी ने बताया कि रात में 12:30 बजे तक जग कर निगरानी कर रहे थे. निगरानी में सभी प्रोफेसर के साथ वह भी थीं. हॉस्टल के अंदर की लड़कियां कॉमन रूम में न्यू इयर का जश्न मना रही थीं. लगभग एक बजे रात के बाद लड़कों के हॉस्टल के करीब 150 छात्र गेट के बाहर जमा हो गये. सब हैप्पी न्यू इयर आदि कुछ कह कर शोर मचा रहे थे. बाहर गेट पर धक्का मारने लगे और बाहर का बल्ब तोड़ दिया. इसी बीच जीरोमाइल पुलिस आयी और लड़कों को खदेड़ कर भगाया. समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो… प्राचार्य ने बताया कि समय पर घटना की सूचना मिली और समय पर पुलिस आ गयी. छात्रों ने हैप्पी न्यू इयर के बहाने जिस तरह से हॉस्टल पर हमला बोला, वह बिल्कुल गलत है. यदि पुलिस नहीं आती, तो बड़ी वारदात हो सकती थी. वह स्वयं छात्रों को बार-बार भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के गौरवशाली इतिहास की प्रेरणा से प्रेरित करते रहे हैं. बावजूद इसके छात्रों ने इस तरह की घटना की. इस घटना के संबंध में सेकेंड इयर से अंतिम सेमेस्टर तक के छात्रों के अभिभावकों को पत्र भेजा गया है. प्राचार्य को विश करने गये थे छात्रजीरोमाईल थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि पौने बारह बजे इंजीनियरिंग कॉलेज में ही सुरक्षा को लेकर तैनात थे. ब्वॉयज हॉस्टल के छात्र डीजे की धुन पर नाच कर जश्न मना रहे थे. लगभग डेढ़ बजे छात्र प्राचार्य के आवास पर उन्हें नये साल पर विश करने पहुंच गये थे. हालांकि प्राचार्य बाहर नहीं निकले. हमलोग जैसे ही आवास पर पहुंचे सब लड़के वहां से वापस छात्रावास लौट गये. गर्ल्स होस्टल पर हमला नहीं कर रहे थे. हालांकि प्रिंसिपल के आवास के ही बगल में गर्ल्स होस्टल भी है. इस वजह से लड़कियों को असुरक्षा महसूस हुई होगी.
BREAKING NEWS
इंजीनियरिंग कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल पर छात्रों का हमला
इंजीनियरिंग कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल पर छात्राें का हमलाप्राचार्य ने बुलाया पुलिस को, पुलिस ने छात्रों को खदेड़ागुरुवार रात डेढ़ बजे गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियां कर रही थी न्यू इयर सेलिब्रेटछात्रों ने हॉस्टल का गेट तोड़ कर अंदर घुसने की कोशिश कीसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement