1.80 लाख लेकर नेटवर्क फर्म का कर्मचारी फरार संवादददाता, भागलपुर आनंद चािकत्सालय रोड स्थित नेटवर्क फर्म का स्टॉफ 1.80 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. फर्म के मैनेजर ने स्टाॅफ को यह रुपया मालिक के घर मालकिन को देने के लिए दिया था. फर्म के मालिक तिरुपति गये हुए हैं. मैनेजर ने स्टाफ के खिलाफ कोतवाली थाने में पैसा लेकर भागने मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोतवाली इंसपेक्टर ने बताया कि आनंद चिकित्सालय गली रोड स्थित नेटवर्क फर्म और एलइडी बल्व आदि के थोक विक्रेता ओम प्रकाश के मैनेजर अमित कुमार लाट ने रुपये लेकर चंपत होने का मामला दर्ज कराया है. अमित कुमार ने आवेदन में लिखा है कि वह मौसम ढाढनियां के भागलपुर नेटवर्क फर्म में मैनेजर का काम करता है. दुकान में सहयोग के लिए सबौर मिरजापुर निवासी अवधेश कुमार को रखा गया था. फर्म के मालिक तिरुपति गये हैं. इसलिए 26 दिसंबर को तकादा का कुल 1.80 लाख रुपया मालिक की पत्नी पुष्पा देवी लाठ के पास सुरक्षित रखने के लिए अवधेश को दिये. वह पैसा मालकिन को देने बजाय लेकर घर चंपत हो गया. उसके घर पर गये तो वह नहीं मिला. कई दिनों तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस आरोपित के धर पकड़ की प्रयास करेगी.
BREAKING NEWS
1.80 लाख लेकर नेटवर्क फर्म का कर्मचारी फरार
1.80 लाख लेकर नेटवर्क फर्म का कर्मचारी फरार संवादददाता, भागलपुर आनंद चािकत्सालय रोड स्थित नेटवर्क फर्म का स्टॉफ 1.80 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. फर्म के मैनेजर ने स्टाॅफ को यह रुपया मालिक के घर मालकिन को देने के लिए दिया था. फर्म के मालिक तिरुपति गये हुए हैं. मैनेजर ने स्टाफ के खिलाफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement