भागलपुर : राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में पूछ हो रही थी. कई बड़ी कंपनियों ने इन्हें काम करने का अवसर भी दिया, लेकिन इन्होंने नौकरी करने से बेहतर खुद स्टार्टअप करने की सोची. पिछले दो-तीन वर्षों में इन्होंने ना सिर्फ अपने व्यवसाय को मुकाम दिया, बल्कि भागलपुर कई युवाओं को रोजगार भी प्रदान किया. युवाओं का कहना है कि अपने घर में व्यवसाय व उद्यम को बढ़ावा देने का अपना ही मजा है. दूसरे की कंपनी में जितनी भी सुख-सुविधा मिल जाये,
लेकिन अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का मजा नहीं है. इससे एक नया हौसला मिलता है. इनका इरादा है कि अपने शहर में महानगरों की तरह व्यवसायिक हब तैयार कर सकेंगे. आधुनिक सुख-सुविधा व पैकेज भी बिना मेहनत किये नहीं मिलता. इसी मेहनत का इस्तेमाल अपने फर्म व संस्थान को बढ़ाने में करेंगे, तो घर के लोगों को बाहर का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा.