भागलपुर : इंटरमीडिएट की 24 फरवरी व 11 मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्रों की सूची पर जिलाधिकारी ने अंतिम मुहर लगा दी है. इस बार जगन्नाथ मध्य विद्यालय में दोनों परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया गया है. पिछले कई सालों से यह विद्यालय सुर्खियों में रहा है. जगह […]
भागलपुर : इंटरमीडिएट की 24 फरवरी व 11 मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्रों की सूची पर जिलाधिकारी ने अंतिम मुहर लगा दी है. इस बार जगन्नाथ मध्य विद्यालय में दोनों परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया गया है. पिछले कई सालों से यह विद्यालय सुर्खियों में रहा है.
जगह के अभाव में विद्यालय की छत पर टेंट लगा कर एक बेंच पर तीन परीक्षार्थियों को बैठाया जाता था. जिला शिक्षा विभाग को इसकी पूरी जानकारी है. परीक्षा शांतिपूर्ण व जगह का अभाव नहीं हो, इसके मद्देनजर विभाग ने मुसलिम डिग्री कॉलेज, डिवाइन हैप्पी स्कूल, नोपानी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि इंटर परीक्षा के लिए 41 केंद्र और
मैट्रिक परीक्षा के लिए 50 केंद्र बनाये गये हैं. : इंटर में इस बार 35,627 व मैट्रिक परीक्षा में 51,474 परीक्षार्थी शामिल होंगे. नगर निगम के तहत 32, कहलगांव में चार और नवगछिया में पांच केंद्र बनाये गये हैं. बुधवार को जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीओ की घंटों बैठक हुई. डीएम के निर्देशानुसार दोनों परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की जायेगी. इस बार सभी केंद्रों पर होमगार्ड के बदले बिहार पुलिस व बीएमपी जवानों की तैनाती की जायेगी.
कमजाेर छात्रों के लिए स्पेशल क्लास : मैट्रिक परीक्षा में रिजल्ट प्रतिशत सुधारने के लिए शिक्षा विभाग मैट्रिक सेंट अप परीक्षार्थियों के लिए जिले भर के उच्च विद्यालयों में विशेष क्लास करवा रहा है. यह कक्षा मैट्रिक परीक्षा से चार दिन पहले समाप्त की जायेगी. इसमें छात्रों को मुख्य रूप से गणित, साइंस व अंगरेजी विषय पढ़ाया जा रहा है. डीइओ ने बताया कि जो छात्र गणित व साइंस में काफी कमजोर हैं. उन छात्रों के लिए स्पेशल क्लास की व्यवस्था की जा रही है. उनके कमजोर विषयों को मजबूत बनाया जायेगा. इसे लेकर संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों
को निर्देश दे दिये गये हैं. डीइओ ने छात्र व उनके अभिभावकों से अपील की है कि अपने-अपने बच्चों को विशेष कक्षा में भेजे.