भागलपुर : रेलवे भरती परीक्षा में उम्र सीमा घटाये जाने को लेकर गुरुवार को जागृति युवा मंच की ओर से रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने एक दिवसीय धरना दिया. रेल मंत्रालय के निर्णय के खिलाफ छात्रों ने नारेबाजी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि उम्र सीमा कम करने से रेलवे मंत्रालय छात्रों के भविष्य खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि अविलंब सरकार यह निर्णय वापस लें.
मांग पूरा नहीं होने पर छात्र सड़क पर उतरेंगे. धरना में रोशन सिंह, सुमित कुमार, गौतम कुमार, सोनू कुमार, आनंद शर्मा, रवि कुमार राही, सूरज कुमार, संजय कुमार, कपिल कुमार, अरशद आदि उपस्थित थे. इधर, छात्र संघर्ष समिति के विवि अध्यक्ष गुलशन कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे भरती परीक्षा में उम्र सीमा मामले को वापस नहीं लेते हैं, तो छात्र संगठन आंदोलन करेंगे.