नारायणपुर : सड़क हादसे में मरे प्रखंड के आशाटोल निवासी धीरज शर्मा का शव जैसे ही गांव पहुंचा परिजनों की चीखपुकार से वहां मौजूद लोगों की आंखें भी छलक आयीं. मानसी के पास एनएच पर ओवरब्रिज के पास एक ट्रक की चपेट में आने से बुधवार को धीरज की मौत हो गयी थी. लोगों ने कहा कि धीरज काफी होनहार युकव था. गांव में ट्यूशन पढ़ा कर वह अपने पढ़ाई का का खर्चा निकाला था और घर भी चलाता था.
धीरज की शादी महज छह माह पहले अलौली के शुभमा गांव में हुई थी. उसने किरण से प्रेम विवाह किया था. नवंबर में दुरागमन करवा कर धीरज अपनी पत्नी को गांव लाया था. मंगलवार को धीरज की सास की मृत्यु हो जाने के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गया था. सास के दाह संस्कार के बाद वह अपनी पत्नी को ससुराल में ही छोड़ कर आशाटोला आ रहा था.
मुखिया संजय शर्मा, मुखिया मीना देवी, पैक्स अध्यक्ष शालीग्राम शर्मा, नीतू शर्मा आदि ने कहा कि धीरज की मौत से पूरा गांव शोक संतप्त हैं. गुरुवार को धीरज का अंतिम संस्कार नारायणपुर जहाज घाट पर किया गया.