स्पाइक व सिटी से गूंजता है गनौरा बदारपुर फोटो सिटी में स्कैन हैसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर के गनौरा बादरपुर में कुछ वर्ष पहले शाम होते ही अपराधियों का जमावड़ा लगता था. वहीं अब स्पाईक और सीटी से गुंजता है. यह सब पूर्व एथलेटिक्स खिलाड़ी जितेंद्र मणि राकेश के मेहनत से संभव हो पाया है. आज यहां के लगभग 30 बालक व बालिका जिला से लेकर नेशनल स्तर पर एथलेटिक्स मीट में खेल रहे हैं. रांची, सिलीगुड़ी के साई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. भागलपुर को पदक दे रहे हैं. श्री राकेश बताते है कि उनका पूरा परिवार खेलकूद से जुड़ा है. वे भी जिला से लेकर अंतर राज्य स्तर पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. उन्होंने बताया कि गनौरा बादरपुर के बच्चों की बेहतरी के लिए उन्होंने प्रयास किया. इसे लेकर वर्ष 2010 से यहां के बच्चों को एथलेटिक्स खेल से जोड़ा. बादरपुर में खेत के पगडिंयों पर अभ्यास करना शुरू किया. इसका नतीजा यह है कि आज यहां के बच्चे जिला से लेकर नेशनल स्तर पर पदक जीत चुके हैं. बच्चों को एथलेटिक्स कीट आदि व्यवस्था खुद कराते हैं. रोजाना शाम के तीन घंटे यहां के बच्चों के साथ एथलेटिक्स का अभ्यास कराते है. एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए गनौरा बदारपुर जाना जाये इसके लिए प्रयासरत हैं.
BREAKING NEWS
स्पाइक व सिटी से गूंजता है गनौरा बदारपुर
स्पाइक व सिटी से गूंजता है गनौरा बदारपुर फोटो सिटी में स्कैन हैसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर के गनौरा बादरपुर में कुछ वर्ष पहले शाम होते ही अपराधियों का जमावड़ा लगता था. वहीं अब स्पाईक और सीटी से गुंजता है. यह सब पूर्व एथलेटिक्स खिलाड़ी जितेंद्र मणि राकेश के मेहनत से संभव हो पाया है. आज यहां के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement