उम्मीदें 2016… …नये साल में शहर में कई सपने होंगे साकारउम्मीदें………2016………नगर निगम- सैंडिस कंपाउंड के चारदिवारी के बाहर चारों ओर बनेगा पैदल पथ- टाउन हॉल का होगा आधुनिकीकरण ललित किशोर मिश्र, भागलपुरइंट्रो : नया साल 2016 में शहर के लोगों को नगर निगम कई सौगात लेकर आयेगा. शहर के लोगों को नये साल में कई ऐसे चीजों का दीदार होगा, जो पिछले कई साल में पूरा नहीं हुआ है. ये ऐसी योजना हैं, जो लोगों के सेहत और उनकी मानसिक परेशानियों को दूर करेगा. नगर निगम के नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह शहर के लोगों को नये साल में तीन ऐसे तोहफा देने वाले हैं. यह शहर की जरूरत है. सैंडिस कंपाउंड के बाहर टहलने के लिए पैदल पथ शहर के लोगाें के लिए 2015 सेहत भरा होने वाला है. सुबह लोगों के टहलने और उनकी सेहत के लिए नगर निगम सैंडिस मैदान के बाहर चारों ओर पैदल पथ का निर्माण करने जा रहा है. यह योजना नये साल में शुरू होगा और नये साल में ही पूरा होगा. पैदल पथ के साथ उसके दोनों तरफ फलदार और खुशबूदार पौधे लगाये जायेंगे. पौधे के देखभाल के लिए केयरटेकर भी निगम के द्वारा रखा जायेगा.टाउन हॉल का होगा आधुनिकीकरण नगर निगम के द्वारा टाउन हॉल का जीर्णोद्धार किया जायेगा. हॉल को आधुनिक रूप दिया जायेगा. इसे संवारने के लिए निगम दो करोड़ खर्च करेगा. इसे 2016 में ही पूरा किया जायेगा. हॉल में सीलिंग फैन के अलावे एसी की सुविधा और कुर्सी गद्देदार होगा. हॉल परिसर के चारों ओर एलइडी लाइट लगायी जायेगी. गुलाब के पौधे भी लगाये जायेंगे.बीस साल बाद रेलवे कॉलोनी को मिलेगी पक्की सड़कबरारी वार्ड 29 के रेलवे कॉलोनी के लोग बीस साल बाद पक्की सड़क चल पायेंगे. बीस साल पहले फेरी और रेल सेवा के बंद हो जाने के बाद से अबतक इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ था. लेकिन निगम के द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. वहीं बरारी श्मशान घाट रोड भी कई साल बाद बन रहा है. दोनों सड़क 2016 में बनकर तैयार हो जायेगा और लोग इसपर पैदल और बाइक से फर्राटा भर सकेंगे. इनको भी लगेंगे पंख-सुकूल टोला में बन रहे हथिया नाला तीन मुहल्लों से जुड़ेगा-वर्षों से निर्माण का इंतजार कर रही घंटाघर-आदमपुर चौक सड़क बनेगी-लाजपत पार्क में होगा योग स्थल का निर्माण-तिलकामांझी-जीरोमाइल सड़क पर जाम से मुक्ति के लिए लगेगा डिवाइडर
BREAKING NEWS
उम्मीदें 2016… …नये साल में शहर में कई सपने होंगे साकार
उम्मीदें 2016… …नये साल में शहर में कई सपने होंगे साकारउम्मीदें………2016………नगर निगम- सैंडिस कंपाउंड के चारदिवारी के बाहर चारों ओर बनेगा पैदल पथ- टाउन हॉल का होगा आधुनिकीकरण ललित किशोर मिश्र, भागलपुरइंट्रो : नया साल 2016 में शहर के लोगों को नगर निगम कई सौगात लेकर आयेगा. शहर के लोगों को नये साल में कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement