29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनरों से मांगी एक माह की मोहल्लत

पेंशनरों से मांगी एक माह की मोहल्लत – संवाददाता सम्मेलन में बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी- वर्ष 2016 की कार्य योजना बतायी- गिनायी वर्ष 2015 की उपलब्धियां संवाददाता, भागलपुरसंयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले प्रवरण वेतनमान को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर पिछले 17 दिनों धरनासे विभाग का सारा कामकाज ठप है. इसे लेकर पेंशनरों […]

पेंशनरों से मांगी एक माह की मोहल्लत – संवाददाता सम्मेलन में बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी- वर्ष 2016 की कार्य योजना बतायी- गिनायी वर्ष 2015 की उपलब्धियां संवाददाता, भागलपुरसंयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले प्रवरण वेतनमान को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर पिछले 17 दिनों धरनासे विभाग का सारा कामकाज ठप है. इसे लेकर पेंशनरों से बातचीत की गयी, लेकिन धरना पर बैठे पेंशनर प्रवरण वेतनमान मिले के बाद ही धरना से हटने की बात कही है. डीइओ फुलबाबू चौधरी ने कहा कि पेंशनर एक माह की मोहल्लत दें, उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा. कुछ विभागीय प्रक्रिया पूरी करने की आवश्यकता है. उक्त बातें उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को स्काउट गाउड भवन में कही. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने प्रवरण वेतनमान को लेकर रोक लगा रखी है. अगर कोर्ट ने यह निर्णय वापस लिया है, तो मुख्यालय से जानकारी ली जायेगी. धरना दे रहे पेंशनर कर्मियों से कहा है कि धरना समाप्त कर दें. विभागीय कामकाज को चलने दें. उन्होंने कहा कि नये साल में विभाग की ओर से कई कार्य करना है. इसमें मुख्य रूप से विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण बच्चों को शिक्षा मिले. खेल, स्काउट गाउड, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनसीसी को सुचारू ढंग से विद्यालयों में चलाया जायेगा. इंटर व मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण संपन्न कराना विभाग का पहला लक्ष्य है. साक्षरता दर बढ़ाने के लिए जनवरी में जिला स्तर पर साक्षरता कर्मी, टोला सेवक, केआरपी, बीइओ और साक्षर पुरुष व महिला की बैठक बुलायी जायेगी, इसमें साक्षरता दर बढ़ाने पर विचार -विमर्श किया जायेगा. 6-14 साल के बच्चों को स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. स्कूल स्तर पर खेल का आयोजन किया जायेगा. स्कूलों में बच्चे की उपस्थिति बढ़े. इसके लिए नगर निगम व सभी प्रखंडों के विद्यालयों में अभिभावक गोष्ठी की जायेगी. डीइओ ने बताया कि बीते वर्ष में उच्च विद्यालयों में मैट्रिक सेंटअप छात्रों के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जा रहा है. साइंस प्रतियोगिता जैसे रोल प्ले, इनस्पायर अवार्ड आदि प्रतियोगिता में यहां के छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर किया गया. डीइओ ने अभिभावकों से अपील की है कि विद्यालय में शिक्षक नहीं आते हैं, या फिर पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं होती है. इसकी शिकायत वह उनके पास कर सकते हैं. 17वें दिन पेंशनर कर्मियों का धरना जारीभागलपुर. प्रवरण वेतनमान को लेकर संयुक्त समन्वय समिति की ओर से डीइओ व डीपीओ स्थापना कार्यालय के बाहर दिया जा रहा धरना 17वें दिन बुधवार को भी जारी रहा. संगठन के संयोजक कपिलदेव राय ने कहा कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तबतक धरना कार्यक्रम चलते रहेंगे. डीइओ जान बूझ कर प्रवरण वेतनमान देने से बच रहे हैं. उच्च न्यायालय ने 17 दिसंबर को निर्णय देते हुए विभाग से कहा था कि अविलंब प्रोन्नति पेंशनरों को दिया जाये. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रवरण वेतनमान को लेकर हस्तक्षेप करें. धरना को सभी शिक्षक संगठन ने समर्थन किया है. धरना में उमेश चंद्र चौधरी, लक्ष्मी नारायण चौधरी, मणि प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें