29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा धार में अपराधियों का आतंक, कोल ढाब पर कब्जा को ले दो गुटों में गोलीबारी

कहलगांव: कहलगांव से भागलपुर के बीच गंगा धार पर अपराधियों का आतंक फिर शुरू हो गया है. कोल ढाब पर कब्जे को लेकर मंगलवार की शाम दो गुटों में भीषण गोलीबारी हुई. इससे पहले टेरा मंडल गिरोह ने घोघा-इस्माइलपुर दियारा के सामने मुरकटिया गंगा धार में शिकार कर रहे दर्जनों मछुआरों को तेज आवाज लगा […]

कहलगांव: कहलगांव से भागलपुर के बीच गंगा धार पर अपराधियों का आतंक फिर शुरू हो गया है. कोल ढाब पर कब्जे को लेकर मंगलवार की शाम दो गुटों में भीषण गोलीबारी हुई. इससे पहले टेरा मंडल गिरोह ने घोघा-इस्माइलपुर दियारा के सामने मुरकटिया गंगा धार में शिकार कर रहे दर्जनों मछुआरों को तेज आवाज लगा कर नजदीक आने को कहा. लेकिन, खतरे को भांपते हुए मछुआरे जान बचा कर भागे. वे लोग डेंगी लेकर कहलगांव घाट पर पहुंचे. भय से बुधवार को कहलगांव के मछुआरे गंगा में शिकारमाही के लिए नहीं गये.
नवगछिया एसपी ने कही थी नकेल कसने की बात : हाल ही में कहलगांव स्थित गंगा के बीच शांति बाबा पहाड़ी पर नवगछिया एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दियारा के अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही थी. इससे खास कर मछुआरों को सुरक्षा का भरोसा जगा था.लेकिन, गोलीबारी की इस घटना के बाद मछुआरे डरे-सहमे हैं. सरेंडर करने पर बना लिया था बंधक
कहलगांव के कई मछुआरों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पूर्व में जब अपराधियों के फरमान पर हमने उनके समक्ष सरेंडर किया, तो कई दिनों तक हमें नाव पर ही बंधक बना कर रखा गया. बंधक बनाने के बाद अपराधी अपनी नौका खेने, मछली मारने व खाना बनाने का काम कराते हैं. इस दौरान वे लोग बात-बात में पिटाई भी करते हैं.
1997 में की गयी थी आठ मछुआरों की हत्या : कहलगांव कागजी टोला के दर्जनों मछुआरों ने बताया कि गंगा में मछलियों का फिलहाल अकाल हो चुका है. मुरकटिया गंगा धार में इस समय पिओरा, सुतली, बचवा, सुगवा मछली वृहत पैमाने में है. इसलिए वहां दर्जनों मछुआरे दिन-रात मछली का शिकार करते हैं. गोलीबारी की इस घटना के बाद अब कई दिनों तक उधर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पायेंगे. बता दें कि वर्ष 1997 में इसी जगह पर आठ मछुआरों की हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें