21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छानबीन जारी. पाकिस्तान में रहते हैं मेरे मुंहबोले चाचा

भागलपुर : जम्मू के आरएसपुरा का रहनेवाला युवक रोहित सदान भागलपुर पहुंच गया. दो दिसंबर को अपने घर से चला राेहित चार दिन पहले महर्षि मेंहीं आश्रम पहुंचा. वह हरिद्वार होते हुए यहां तक पहुंचा. बुधवार को आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में वह मिला. उसकी बोलचाल और भाषा में अंतर देखने पर काफी […]

भागलपुर : जम्मू के आरएसपुरा का रहनेवाला युवक रोहित सदान भागलपुर पहुंच गया. दो दिसंबर को अपने घर से चला राेहित चार दिन पहले महर्षि मेंहीं आश्रम पहुंचा. वह हरिद्वार होते हुए यहां तक पहुंचा. बुधवार को आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में वह मिला. उसकी बोलचाल और भाषा में अंतर देखने पर काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गये. पुलिस उसे लेकर थाना पहुंची. युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. वह आध्यात्मिक लगाव या किसी अन्य वजह से आया है यह स्पष्ट नहीं है.
डीएसपी ने की पूछताछ. रोहित के जम्मू का होने की खबर मिलते ही सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर उससे पूछताछ के लिए आदमपुर थाना पहुंचे. उन्होंने काफी देर तक उससे पूछताछ की और उसके पास मिले मोबाइल नंबर पर कॉल किया, जो उसके पिता का है. रोहित ने बताया कि वह आरएस पुरा स्थित कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र है. डीएसपी ने बताया कि रोहित के पिता जम्मू से चल चुके हैं और जल्द ही वे यहां पहुंच कर बेटे को वापस ले जायेंगे.
इस्लामाबाद में मुंह बोले चाचा की बात कह रहा है. युवक ने बताया कि उसके मुंह बोले चाचा इस्लामाबाद में रहते हैं. उसने कहा कि एक साल पहले वह भी इस्लामाबाद गया था. तीन भाई बहनों में खुद को सबसे बड़ा बतानेवाले रोहित ने अपने पिता का नाम सुरेश उर्फ सुभाष कहा. उसने अपने पाकिस्तानी मुंह बोले चाचा का नाम खुर्शीव बताया.
न कोई आइ कार्ड न ही मोबाइल है पास में
जम्मू के युवक के पास उसके रोहित नाम का होने और उसका घर आरएस पुरा होने को लेकर कोई प्रमाण नहीं है. उसके पास किसी भी तरह का पहचान पत्र नहीं है. उसने बताया कि उसके पास मोबाइल था, पर वह कहां और किसने ले लिया यह उसे पता नहीं. उसे यह भी नहीं पता कि महर्षि मेंहीं आश्रम के बारे में उसे किसने बताया. वह आश्रम का नाम भी सही से नहीं बता पा रहा है. आश्चर्य इस बात का जरूर है कि बिना किसी आई कार्ड और मोबाइल के और जगह की सही जानकारी नहीं होने के बाद भी वह सही जगह पर कैसे पहुंचता चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें