भागलपुर विश्वविद्यालय के दिनकर परिसर में परीक्षा हॉल का निर्माण हो रहा है, इसमें परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी. ऑडिटोरियम के बगल में इंडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. इसके निर्माण में कुशल आर्किटेक्ट का दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण इसके बनने के बाद पता चला कि इसकी सीलिंग की हाइट कम है. इससे इसे तोड़ना पड़ा. दोबारा बनाया जा रहा है. दूसरी ओर इवनिंग कॉलेज परिसर में छह कर्मचारियों के आवास के लिए छोटा अपार्टमेंट बनाया जा रहा है. उम्मीद है कि यह भी नये साल में कर्मचारियों को मिल जायेगा.
Advertisement
टीएमबीयू : नये साल में छात्रों को मिलेगी कैंटीन की सुविधा
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में नये साल में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को कैंटीन की सुविधा मिलेगी. कैंटीन का भवन बन कर लगभग तैयार हो चुका है. इसे शुरू करने की तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की जायेगी. दूसरी ओर महिला छात्रावास के गेट पर खाली पड़े भवन में भी कैंटीन खोलने का […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में नये साल में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को कैंटीन की सुविधा मिलेगी. कैंटीन का भवन बन कर लगभग तैयार हो चुका है. इसे शुरू करने की तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की जायेगी. दूसरी ओर महिला छात्रावास के गेट पर खाली पड़े भवन में भी कैंटीन खोलने का निर्देश कुलपति ने दिया है. इसके खुल जाने से 600 छात्राओं और 50 से अधिक प्रोफेसरों के परिवारों को कैंटीन का लाभ मिलेगा. इसके अलावा कई अन्य भवनों का निर्माण भी हो रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान होगा.
कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने पहली बार मार्च 2015 में ही सभी भवनों का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश इंजीनियरिंग सेक्शन को दिया था, लेकिन निर्धारित की गयी समय-सीमा में भवन बन कर तैयार नहीं हो सका. इस कारण भवन निर्माण कार्य चलता रहा. अगर कुलपति के निर्देश के मुताबिक भवनों का निर्माण हो जाता, तो विश्वविद्यालय में कई सुविधाएं इसी वर्ष से मिलने लगती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement