Advertisement
खिलाड़ियों का किया सत्कार, पदक नहीं ले पाया
भागलपुर: खेल जगत में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को वर्ष 2015 में मेजबानी को छोड़ कुछ खास नहीं रहा. विवि को पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विवि शतरंज व इस्ट जोन अंतर विवि खो खो व शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला. इसमें इस्ट जोन अंतर विवि खो खो व शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया. […]
भागलपुर: खेल जगत में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को वर्ष 2015 में मेजबानी को छोड़ कुछ खास नहीं रहा. विवि को पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विवि शतरंज व इस्ट जोन अंतर विवि खो खो व शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला. इसमें इस्ट जोन अंतर विवि खो खो व शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया.
कुलपति ने बढ़िया आयोजन के लिए खेल विभाग के पदाधिकारी व उनकी टीमों की सहराना की. बाहर से आयी टीमों ने आयोजन की व्यवस्था देख गदगद हो गयी. प्रतियोगिता को लेकर विवि खेल विभाग सुखिर्यों में रहा. दोनों खेलों में विभिन्न राज्यों से लगभग 64 विवि की टीमों ने भाग ली. खिलाड़ी, कोच व मैनेजर कुल करीब 650 लोगों का जमावड़ा विवि स्टेडियम मैदान पर रहा. हर साल की तरह इस बार भी विवि कबड्डी टीम, फुटबॉल टीम, वॉलीबॉल टीम आदि खेलों में दूसरे विवि भाग लेने गयी यहां की टीम कुछ खास नहीं कर पायी. इस साल भी विवि खेल टीम को एक भी पदक नहीं मिल पाया.
पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विवि प्रतियोगिता में टीम क्वालीफाई करने से चुकी : विवि की मेजबानी में आयोजित इस्ट जोन अंतर विवि खो खो व शतरंज प्रतियोगिता में टीएमबीयू की टीमों को हार का सामना करना पड़ा. विवि शतरंज व खो खो टीम पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विवि प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने से चुक गयी. खो खो प्रतियोगिता में विवि टीम दूसरे राउंड में ही हार कर बाहर हो गयी. शतरंज में छह राउंड के बाद पांचवें स्थान पर ही पहुंच पायी. दरंभगा में चल रही इस्ट जोन क्रिकेट प्रतियोगिता में विवि किक्रेट टीम क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement