दिल सेप चॉकलेट के दाम 50 से लेकर 300 रुपये तक में उपलब्ध है. युवाओं को खासकर स्टोन कपल भा रहा है, जो 300 से 1000 रुपये तक में उपलब्ध है. दूसरे गिफ्ट दुकानदार आशुतोष नंदन शर्मा ने बताया कि युवाओं को लाइटिंग वेल खूब भा रहा है, जो 400 रुपये तक में उपलब्ध है. हेप्पी न्यू ईयर का बैनर 25 से 100 रुपये तक में, चाइनिज बैलून 200 से 600 रुपये सैकड़ा, आर्टिफिशियल बूके, परफ्यूम, कॉफी मग, जैल केंडल आदि युवाओं की खास पसंद है.
Advertisement
म्यूजिकल कार्ड पेश कर नववर्ष को करेंगे सेलिब्रेट
भागलपुर : नववर्ष को लेकर बाजार में गिफ्ट व सजावटी सामान की दुकानें सजा ली गयी है. इस बार युवाओं के लिए गिफ्ट बाजार में म्यूजिकल ग्रिटिंग्स कार्ड खास है. सजावटी सामान की दुकानों में चाइनिज बैलून, लाइटिंग वेल, कलर केंडल व गिफ्ट की दुकानों में दिल सेप के चॉकलेट, स्टोन कपल, फैंसी फूल, मनमोहक […]
भागलपुर : नववर्ष को लेकर बाजार में गिफ्ट व सजावटी सामान की दुकानें सजा ली गयी है. इस बार युवाओं के लिए गिफ्ट बाजार में म्यूजिकल ग्रिटिंग्स कार्ड खास है. सजावटी सामान की दुकानों में चाइनिज बैलून, लाइटिंग वेल, कलर केंडल व गिफ्ट की दुकानों में दिल सेप के चॉकलेट, स्टोन कपल, फैंसी फूल, मनमोहक सिनरी आदि दिखने लगी है. तरह-तरह की आकृति में ग्रिटिंग्स भी लोगों को खूब लुभा रहा है.
गिफ्ट दुकानदार गोल्डन कुमार ने बताया कि म्यूजिकल ग्रिटिंग्स कार्ड में हैप्पी न्यू ईयर और प्रेम से संबंधित गाने बजते हैं. युवक और युवती अपने-अपने मित्रों को उनके पसंद के गीतों के साथ यह कार्ड पेश कर नववर्ष सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं. यह कार्ड बाजार में 120 रुपये तक में उपलब्ध है. बाजार में दिल सेप, कपल सेप, फ्लावर सेप, सिंगल रोज व सिनरी सेप वाली ग्रिटिंग्स भी आया है, जो युवाओं को पसंद आ रहा है. यह ग्रिटिंग्स 10 से लेकर 500 रुपये तक में उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement