11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचकुमारी का इतिहास शौर्य से भरा : डॉ मीरा

पंचकुमारी का इतिहास शौर्य से भरा : डॉ मीराफोटो : मनोज-भागलपुर संग्रहालय में व्याख्यानसंवाददाता, भागलपुरआकाशवाणी भागलपुर की उद्घोषिका डॉ मीरा झा ने कहा कि हाहा पंचकुमारी का इतिहास बलिदान का इतिहास है. इनके जीवन इनकी शौर्य की गाथाओं से भरा पड़ा है. डॉ झा भागलपुर संग्रहालय में आयोजित एेतिहासिक परिप्रेक्ष्य में अंग जनपद की हाहा […]

पंचकुमारी का इतिहास शौर्य से भरा : डॉ मीराफोटो : मनोज-भागलपुर संग्रहालय में व्याख्यानसंवाददाता, भागलपुरआकाशवाणी भागलपुर की उद्घोषिका डॉ मीरा झा ने कहा कि हाहा पंचकुमारी का इतिहास बलिदान का इतिहास है. इनके जीवन इनकी शौर्य की गाथाओं से भरा पड़ा है. डॉ झा भागलपुर संग्रहालय में आयोजित एेतिहासिक परिप्रेक्ष्य में अंग जनपद की हाहा पंचकुमारी विषयक व्याख्यान को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि हाहा पंचकुमारी का इतिहास पुरुषार्थ की प्रतिष्ठा व एक परंपरा जो प्रतीक बनकर जनजीवन के बीच आज भी जीवित है, उसका इतिहास है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टीएमबीयू के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो बहादुर मिश्र ने कहा कि यह विषय क्षेत्रीय इतिहास को उजागर करता है. व्याख्यान में वक्ताओं द्वारा जनोन्मुख इतिहास एवं सांस्कृतिक समृद्धि पर प्रकाश डाला गया. व्याख्यान के दौरान टीएमबीयू के राजनीति शास्त्र के प्रो विजय कुमार राय ने इस आलेख से नयी खोज की बात कहीं, तो पूर्व एडीएम रमाधार सिंह ने इस विषय को आंचलिकता का कुशल खोजी कहा. कार्यक्रम के आरंभ में विषय प्रवर्तन करते भागलपुर संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ आेम प्रकाश पांडेय ने आगतों का स्वागत किया. मौके पर आमोद कुमार मिश्र, विनोद चौधरी, राजकुमार, डॉ विजय कुमार मिश्र, डाॅ सांत्वना साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें