वार्ड 21 के तीन मुहल्ले से जुड़ेगा हथिया नाला- बारिश में तीन मुहल्ले के लोगों को चलना होती थी परेशानी- मेयर,नगर आयुक्त ने मुहल्ले का किया निरीक्षण- कहा, नाला के उपर गोलाकार ढक्कन लगाये- स्टीमेंट के अनुसार दें छर्री, बालू और सीमेंट- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरवार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा के प्रयास से सुकुल टोला में हथिया नाला का निर्माण हो रहा है. यह तीन मुहल्ले को जोड़ेगा. 34 लाख की लागत से 230 मीटर बन रहे हथिया नाला का निर्माण निगम के फंड से किया जा रहा है. इस नाला का निर्माण होने से बारिश के दिनों में सुकुल टोला, काली ठाकुर लेन और दिगंबर सरकार लेन जुड़ जायेगा और इन मुहल्ले के लोगों को भीषण संकट से निजात मिलेगा. एक साल से इस नाला के निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद लगे हुए थे. निगम ने नाला के निर्माण को योजना में शामिल किया और योजना पास हुई. सोमवार को मेयर दीपक भुवानियां और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने अभियंता और पार्षदों के साथ नाला निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया. मेयर ने संवेदक को कहा कि काफी मशक्कत के बाद इस नाला का निर्माण कराया जा रहा है. जितना स्टीमेट है, इसी के अनुसार काम कराया जाये. उन्होंने संवेदक से पूछा कि नाला साफ करने के लिए होल कहां है, तो दिखाया गया. मेयर ने कहा कि चौड़ा नहीं, गोलाकार ढक्कन लगाया जाये. वार्ड पार्षद ने कहा कि नाला निर्माण नहीं होने वार्ड के तीन मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी होती थी. वार्ड के लोग बराबर नाला निर्माण की मांग करते थे. नाला निर्माण होना मेरे कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि है.घंटाघर नाला का मेयर व नगर आयुक्त ने किया निरीक्षणमेयर दीपक भुवानियां और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने घंटाघर स्थित निगम की योजना से बन रहे नाला निर्माण कार्य स्थल को देखा और दिशा निर्देश दिया. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष निरंजन साह ने नाला निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर मेयर और नगर आयुक्त को पत्र लिखा था और कार्य को सही तरीके से कराने का आग्रह किया था.
BREAKING NEWS
वार्ड 21 के तीन मुहल्ले से जुड़ेगा हथिया नाला
वार्ड 21 के तीन मुहल्ले से जुड़ेगा हथिया नाला- बारिश में तीन मुहल्ले के लोगों को चलना होती थी परेशानी- मेयर,नगर आयुक्त ने मुहल्ले का किया निरीक्षण- कहा, नाला के उपर गोलाकार ढक्कन लगाये- स्टीमेंट के अनुसार दें छर्री, बालू और सीमेंट- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरवार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा के प्रयास से सुकुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement