29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड पैकेज : निगम के लाख दावे के बाद भी रैन बसेरा में अव्यवस्था

ठंड पैकेज : निगम के लाख दावे के बाद भी रैन बसेरा में अव्यवस्थाप्रभात लाइव- घंटाघर मार्ग स्थित रैन बसेरा व शौचालय पर लटका पड़ा है ताला- स्टेशन परिसर में ठंड से ठिठुर रहे थे लोग- घंटाघर चौक पर नौ बजे ही बुझने लगी थी अलाव- फोटो मनोजललित, भागलपुरनिगम शहर के रैन बसेरा में ठंड […]

ठंड पैकेज : निगम के लाख दावे के बाद भी रैन बसेरा में अव्यवस्थाप्रभात लाइव- घंटाघर मार्ग स्थित रैन बसेरा व शौचालय पर लटका पड़ा है ताला- स्टेशन परिसर में ठंड से ठिठुर रहे थे लोग- घंटाघर चौक पर नौ बजे ही बुझने लगी थी अलाव- फोटो मनोजललित, भागलपुरनिगम शहर के रैन बसेरा में ठंड की रात में गरीब और असहायों के रहने के लाख दावे कर ले, लेकिन ये दावे धरातल पर नहीं दिखाई दे रहे हैं. शहर में बने रैन बसेरा की स्थिति ठीक नहीं है. सिर्फ निगम के द्वारा इन रैन बसेरा का रंग रोगन ही किया गया है, लेकिन सुविधा नहीं दी गयी. किसी भी रैन बसेरा में रात को एक भी गरीब और असहाय लोग नहीं रह रहे हैं. ये लोेग ठंड में ठिठुर रहे हैं. रविवार की रात दस बजे प्रभात खबर की टीम ने शहर के दो रैन बसेरा का मुआयना किया. स्थिति ठीक नहीं थी. एक रैन बसेरा में गार्ड तो था, पर एक रैन बसेरा पर ताला लटका हुआ था. वहीं स्टेशन चौक पर ठंड से एक जगह ठिठुरते हुए खुले आसमान के नीचे लोग सोये हुए थे. निगम द्वारा सिर्फ घंंटाघर चौक पर अलाव जलाया गया था, लेकिन नौ बजे के बाद ही उसकी लौ बुझने लगी थी. स्टेशन चौक और खलीफाबाग चौक पर अलाव नहीं जल रहा था. निगम के हर दिन अलाव जलाने के दावे तीन दिन में ही फिस्स होते नजर आ रहे है. खंजरपुर स्थित रैन बसेरा : खंजरपुर चौक स्थित रैन बसेरा रात दस बजे खुला हुआ था. उसमें गार्ड था, लेकिन भीतर गंदगी का अंबार लगा हुआ था. गार्ड के बिछावन पर कंबल चकाचक, लेकिन बगल का बिछावन जिस पर गरीब और असहाय लोग सोते हैं उसपर एक पुराना कंबल और नीचे पुआल था. रैन बसेरा की सीढ़ी पर पास सटे होटल वाला का बोरा और तेल और घी का डब्बा रखा हुआ था. घंटाघर चौक स्थित रैन बसेरा : घंटाघर चौक स्थित रैन बसेरा की स्थिति काफी खराब थी. रात दस बजे इस रैन बसेरा के गेट पर ताला लटका हुआ था. सीढ़ी पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लेकिन इसे साफ करने वाला कोई नहीं था. रैन बसेरा से सटे शौचालय भी है, लेकिन इस पर भी ताला लटका हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें