भागलपुर : जिले के सभी 16 प्रखंडों के राजद अध्यक्ष के लिए आज चुनाव कराया जा रहा है. राजद अध्यक्ष तिरूपति यादव ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष के लिए मतदान कराया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष के लिए मतदाता के रूप में पंचायत अध्यक्ष व दो-दो प्रतिनिधि जो 25 दिसंबर के चुनाव में चुने गये हैं, वहीं मतदान करेंगे. भागलपुर महानगर इकाई के लिए भी 51 वार्ड अध्यक्ष और डेलिगेट का चुनाव किया जायेगा.
वार्ड अध्यक्ष व डेलिगेट 29 दिसंबर को महानगर अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में मतदान करेंगे. वहीं राजद महासचिव धनुषधारी प्रसाद ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी प्रखंडों में पंचायत अध्यक्ष उपस्थिति रहेंगे. वहीं सबौर प्रखंड के 14 पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया है. रविवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव होगा.
वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष सुमंत यादव ने बताया कि पंचायत अध्यक्षों का चुनाव निर्वाची पदाधिकारी मो उस्मान की देख रेख में हुआ. परघड़ी पंचायत के अध्यक्ष रणधीर पासवान, बैजलपुर शैलेंद्र मंडल, लैलख जयनारायण यादव, चंदेरी ललन ठाकुर, सरधो डोमन ठाकुर, लोदीपुर मो नजीर, शंकरपुर गोपाल मंडल, ममलखा दिलीप मंडल, सबौर तबारक हुसैन, खानकित्ता राजेंद्र चुनिहारा, फतेहपुर विरेंद्र यादव, रजंदीपुर सुरेश दास व बरारी पंचायत अध्यक्ष पद पर अश्विनी यादव का चयन किया गया. प्रत्येक पंचायत से दो दो डेलीगेट का चयन किया गया है. चुनाव के दौरान सह निर्वाची पदाधिकारी चेतन शर्मा मौजूद थे.