27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित आठ पुल की योजना का दिसंबर तक करें एकरारनामा

लंबित आठ पुल की योजना का दिसंबर तक करें एकरारनामा राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के आठ योजनाओं की निविदा आमंत्रित आठ योजना के जल्द शुरू नहीं होने से संबंधित क्षेत्र के लोगों को परेशानी वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला प्रशासन ने राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड से जिले के आठ पुल निर्माण संबंधी योजना का एकरारनामा […]

लंबित आठ पुल की योजना का दिसंबर तक करें एकरारनामा राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के आठ योजनाओं की निविदा आमंत्रित आठ योजना के जल्द शुरू नहीं होने से संबंधित क्षेत्र के लोगों को परेशानी वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला प्रशासन ने राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड से जिले के आठ पुल निर्माण संबंधी योजना का एकरारनामा दिसंबर तक करने का निर्देश दिया है. पुल निर्माण का काम नहीं होने से संबंधित क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है. पिछले दिनों जिला योजना की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने निविदा आमंत्रित होने के बाद उसको अंतिम रूप जल्द करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी योजना अहम हैं, क्योंकि पुल निर्माण में देरी होने से संबंधित प्रखंड के विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं. उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को सभी आठ पुल निर्माण की योजना के एकरारनामा की रिपोर्ट साल के अंत तक देने का निर्देश दिया है. बनने हैं ये आठ पुल – श्रीरामपुर घाट पुल घुघी घाट के भैना नदी पर पुल. – कहलगांव के खलखलिया नदी पर पुल. – कहलगांव के गंगा धार पर पुल. – बिहपुर के कलवलिया धार पर पुल. – गोपालपुर के लक्ष्मीपुर धार पर पुल. – शाहकुंड के लोहा नगर नदी पर पुल. – शाहकुंड के धमना नदी पर पुल. वर्ष 2012-13 की कई योजनालंबित 25 लाख रुपये तक बजट की मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत वर्ष 2012-13 में ली गयी 16 योजना पूरी नहीं हो पायी है. जिला प्रशासन को पेश रिपोर्ट में वर्ष 2006-7 में दो, वर्ष 2009-10 की चार योजना लंबित हैं. इस तरह वर्ष 2006-7 से 2012-13 तक कुल 39 योजना में 17 योजना ही पूरी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें