13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराडीह : खेत में गिर रहा निगम का कूड़ा, बंजर हो रही जमीन

गोराडीह : खेत में गिर रहा निगम का कूड़ा, बंजर हो रही जमीन – निगम की सफाई एजेंसी खेत व सड़क किनारे गिरा रही कूड़ा- लोगों ने किया विराेध, तो निगम ने कूड़ा गिरवाना बंद करवाया- हवाई अड्डा मार्ग के दोनों तरफ के दर्जनों कदम के पेड़ सूख गये- गंगा किनारे कूड़ा गिराने का स्थानीय […]

गोराडीह : खेत में गिर रहा निगम का कूड़ा, बंजर हो रही जमीन – निगम की सफाई एजेंसी खेत व सड़क किनारे गिरा रही कूड़ा- लोगों ने किया विराेध, तो निगम ने कूड़ा गिरवाना बंद करवाया- हवाई अड्डा मार्ग के दोनों तरफ के दर्जनों कदम के पेड़ सूख गये- गंगा किनारे कूड़ा गिराने का स्थानीय लोगों ने किया था विरोध- फोटो : मनोजललित किशोर मिश्र, भागलपुरशहर के कई स्थानों पर कूड़ा गिराने के विरोध के बाद निगम की सफाई एजेंसी अब गोराडीह व हवाई अड्डा इलाके की खाली जमीन पर चोरी-छिपे कूड़ा गिरा रही है. इससे उपजाऊ जमीन बंजर बनने लगी है. जिच्छो और आसपास के लोगों ने कूड़ा गिराने का विरोध समाजसेवी दीपक सिंह की अगुआई में किया, तो कूड़ा गिराने पर रोक लगा. एजेंसी इस मार्ग के खेत के पास के आधा पोखर को कूड़ा से भर दी है. एजेंसी वालों ने हवाई अड्डा के कई इलाके की खाली जमीन को कूड़ा से भर दिया है. सड़क व खेतों में गिराये कूड़ा में आग लगाने से इस मार्ग के छोटे पेड़ सूखने लगे हैं. निगम के स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह ने कहा कि लोगों के विरोध से गोराडीह मार्ग में कूड़ा गिराने पर रोक लगा दिया गया है. निगम के कूड़ा से सूख गये कई पेड़ निगम के कूड़ा व कूड़ा में आग लगाने से जेल रोड के दोनों किनारे लगे कदम के सालों पुराने एक दर्जन से अधिक पेड़ सूख गये. कुछ पेड़ बचे हैं वह भी सूखने के कगार पर है. इस मार्ग में कूड़ा गिराने से जेल प्रशासन ने मना किया था, लेकिन एजेंसी ने कूड़ा गिराना नहीं बंद किया. अभी भी चोरी छिपे यहां कूड़ा गिराया जा रहा है. खेती योग्य भूमि को प्रदूिषत करता है कचरा : डॉ झा कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मृदा-विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ एके झा ने निगम के कूड़ा को पेड़-पौधा और खेती योग्य भूमि के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक बताया है. उन्होंने कहा कि अभी जो कूड़ा गिराया जा रहा उसमें हैबी मेटल है, जो बहुत ही खतरनाक है. यह कूड़ा खेत की मिट्टी और खेतों के नीचे के पानी को दूषित करता है. इसका जीता जागता उदाहरण जेल रोड के दोनों तरफ के पेड़ कूड़ा से सूख गये हैं. उन्होंने कहा कि निगम को चाहिए कि वह कूड़ों को कचरा प्रबंधन के तहत निबटारा कर उसे खाद के रूप में परिणत करे, ताकि खेतों में जाने के बाद उसका खाद के रूप में प्रयोग हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें