Advertisement
धोखाधड़ी: खाता से उड़ाये 4.18 लाख रुपये
भागलपुर : बैंक एकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर एकाउंट नंबर और एटीएम नंबर पूछ कर नयी दिल्ली एयरपोर्ट के एक कर्मचारी शक्ति सिंह के एकाउंट से चार लाख 18 हजार रुपये निकाल लेने का मामला सामने आया है. शक्ति सिंह गुड़गांव के रहनेवाले हैं. उनके एकाउंट से फर्जी तरीके से […]
भागलपुर : बैंक एकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर एकाउंट नंबर और एटीएम नंबर पूछ कर नयी दिल्ली एयरपोर्ट के एक कर्मचारी शक्ति सिंह के एकाउंट से चार लाख 18 हजार रुपये निकाल लेने का मामला सामने आया है. शक्ति सिंह गुड़गांव के रहनेवाले हैं. उनके एकाउंट से फर्जी तरीके से पैसे ट्रांसफर करनेवाले का नाम पंकज अग्रवाल है और उसका पता मायागंज का है. पंकज अग्रवाल ने अपने जिस एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये हैं, वह बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच में है. पंकज अग्रवाल की खोज में गुड़गांव पालम विहार सेक्टर 22 थाना के सिपाही राजीव कुमार शुक्रवार को बरारी थाना पहुंचे.
जिस नंबर से किया गया फोन वह सिम देवघर के लालजी दास का
पंकज अग्रवाल बन उस लड़के ने सैंकड़ों लोगों को कॉल किया. पूरे देश के कई राज्यों में उसने कॉल किया. बैंक एकाउंट को आधार से लिंक करने को लेकर वह जिस नंबर से लोगों को कॉल करता था वह सिम मधुपुर देवघर के लालजी दास के नाम पर है. पुलिस देवघर जाकर लालजी से मिली, तो उसने अपने नाम पर सिम लेने से इनकार कर दिया. अब पुलिस निर्वाचन कार्यालय से पता करेगी कि पंकज अग्रवाल की वोटर आइडी का सच क्या है.
आठ मई को निकाले पैसे. शक्ति सिंह ने बताया कि आठ मई को उनको पंकज अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने 8521472419 नंबर से कॉल किया. उसने शक्ति सिंह को उसके आइसीआइसीआइ बैंक एकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए एकाउंट नंबर और एटीएम नंबर की जानकारी मांगी. शक्ति सिंह ने उसे सारी जानकारी दे दी. उसे जानकारी देने के कुछ ही देर बाद शक्ति सिंह के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके एकाउंट से चार लाख 18 हजार रुपये निकले हैं. शक्ति सिंह ने इसकी सूचना एसबीआइ को दी और पंकज का बैंक एकाउंट फ्रीज करने का आग्रह किया. शक्ति सिंह ने आठ मई को ही गुड़गांव पालम विहार सेक्टर 22 थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी.
चार दिन में एक लाख 60 हजार निकाल लिये . आठ मई को शक्ति सिंह के एकाउंट से पंकज अग्रवाल के खंजरपुर स्थित एसबीआइ एकाउंट (20174068472) में पैसे ट्रांसफर हुए थे. पंकज अग्रवाल के एकाउंट से आठ से 11 मई के तक प्रत्येक दिन 40-40 हजार रुपये निकाले गये. यानी 11 मई को पंकज का एकाउंट फ्रीज होने से पहले तक उसके एकाउंट से एक लाख 60 हजार रुपये निकाल लिये गये. बांकी के दो लाख 58 हजार रहते हुए उसके एकाउंट को फ्रीज कर दिया गया.
वह नंबर किशनगंज कैसे पहुंचा
8521472419 नंबर से ही पंकज अग्रवाल नाम से किसी ने शक्ति सिंह को कॉल किया था और बैंक एकाउंट का डिटेल पूछा था. शक्ति सिंह ने बताया कि आठ मई को उसके एकाउंट से पैसे निकलने के बाद से वह प्रत्येक महीने उस नंबर पर कॉल करता रहा पर वह बंद मिला. नंबर मिलने के बाद प्रभात खबर रिपोर्टर ने शुक्रवार को उसपर कॉल किया, तो किसी लड़की ने उस नंबर से बात की और बताया कि नंबर किशनगंज में है. सवाल है कि लंबे समय तक बंद रहने के बाद वह सिम किशनगंज कैसे पहुंच गया. यह भी संभव है कि कि सिम किशनगंज में न हो और उस लड़की ने झूठ बोला हो.
पंकज अग्रवाल का नाम को कोई नहीं मिला
हरियाणा पुलिस बरारी पुलिस के साथ खंजरपुर स्थित एसबीआइ के मेन ब्रांच में पहुंची तो बैंक प्रबंधन ने पंकज अग्रवाल के वोटर आइडी कार्ड की कॉपी उपलब्ध करायी जिसपर उसने एकाउंट खुलवाया है. बैंक से पंकज नाम के युवक की फोटो भी उपलब्ध करायी गयी. उसके बाद पुलिस मायागंज इलाके में पंकज अग्रवाल नाम के युवक की तलाश करती रही पर कहीं उसका पता नहीं चला.
महत्वपूर्ण सवाल जो उठ रहे
क्या पंकज अग्रवाल ने फर्जी वोटर आइडी कार्ड बनवाया
गलत पता और फोटो पर वोटर आइडी कार्ड कैसे बन गया
पंकज अग्रवाल के आइडी कार्ड में पता में सिर्फ मायागंज और अंचल जगदीशपुर लिखा है बाकी का पता क्यों नहीं पूछा गया
क्या फर्जी वोटर आइडी कार्ड पर बैंक एकाउंट खुलवाना इतना अासान है
बैंक ने एकाउंट खोलने से पहले पंकज अग्रवाल के पता को वेरिफाई क्यों नहीं किया
देवघर के लालजी दास के नाम से किसी ने सिम कैसे ले लिया
लालजी दास का फोटो आइडी किसी और के पास कैसे पहुंच गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement