29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मना डीपीएस का वार्षिकोत्सव

रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मना डीपीएस का वार्षिकोत्सवसंवाददाता, भागलपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर का वार्षिकाेत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मनाया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि अंगिका डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव राजेश श्रीवास्तव व विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. विद्यालय की प्राचार्या अरुणिमा चक्रवर्ती ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ […]

रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मना डीपीएस का वार्षिकोत्सवसंवाददाता, भागलपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर का वार्षिकाेत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मनाया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि अंगिका डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव राजेश श्रीवास्तव व विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. विद्यालय की प्राचार्या अरुणिमा चक्रवर्ती ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर किया. इसके बाद मुख्य अतिथि व पूर्ववर्ती छात्रों ने सफेद कबूतर को उड़ा कर नित नयी ऊचाइयों को छूने का पैगाम दिया. विद्यालय की प्राचार्या डॉ अरूणिमा चक्रवर्ती ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में शुक्रवार को फैंसी फेयर और शनिवार को पूर्ववर्ती छात्रों के लिए सांस्कृतिक मिलन समारोह होगा. विद्यालय की छात्रा रोली, निधि, निशि, सर्वांगिणी, अंकिता व छात्र रोहित, अभिषेक ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. जूनियर छात्र–छात्राओं ने भी नृत्य प्रस्तुत किया. गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की प्रसिद्ध नृत्यनाटिका चांडालिका की भव्य प्रस्तुति स्कूल के छात्रों ने की. इसमें अंकिता व मानसी ने भूमिका निभायी. नाटक में अनुभूति, ज्योति, लकी, दीया, सुकृति, अंशु आदि ने बेहतरीन अभिनय किया. इस मौके पर विद्यालय के छात्र राजशेखर, ऋषभ, खुशी कुमारी को विद्यालय के कार्यक्रमों के लिए आकर्षक एवं मनमोहक कार्ड डिजाइन करने के लिए पुरस्कृत किया गया. समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि डीपीएस भागलपुर अपने छात्रों को विज्ञान, गणित, कंप्यूटर जैसे आधुनिक विषयों की शिक्षा प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि डीपीएस भागलपुर का उद्देश्य बच्चों को संपूर्ण मानव बनाना है. इस दौरान विभूति कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संरक्षक बीबी श्रीवास्तव, विमला श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें