सात माह से नहीं मिला 375 नर्सों को वेतनसंवाददाता, भागलपुरअपनी नियुक्ति के बाद से ही जेएलएनएमसीएच की करीब पौने चार सौ नर्सों को उनका वेतन नहीं मिला है. इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एक नर्स ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नर्सों का एक संगठन है जिसके एक पदाधिकारी ने नयी नियुक्तियां पाने वाली नर्सों से 100-100 रुपये वसूला लेकिन यह संगठन भी इस मुसीबत की घड़ी में साथ नहीं दे रहा है. नर्सों का कहना है कि पटना मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल समेत अन्य मेडिकल कालेज में मई 2015 में तैनात होने वाली नर्सों का वेतन मिल गया सिर्फ यहीं पर वेतन नहीं दिया गया है. इस साल जनवरी में एक माह का मिलेगा वेतनजेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि भले ही चिकित्सकों का वेतन इस माह रोकना पड़ जाये लेकिन जनवरी में इन नर्साें को एक माह का वेतन दिया जायेगा. वेतन मुख्यालय से पेंडिंग हैं. सूचना चिकित्सा महानिदेशक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दे दी गयी है.
सात माह से नहीं मिला 375 नर्सों को वेतन
सात माह से नहीं मिला 375 नर्सों को वेतनसंवाददाता, भागलपुरअपनी नियुक्ति के बाद से ही जेएलएनएमसीएच की करीब पौने चार सौ नर्सों को उनका वेतन नहीं मिला है. इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एक नर्स ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नर्सों का एक संगठन है जिसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement