शराब ने कहीं का नहीं छोड़ा, इसलिए छोड़ दी शराब-जोगसर के अनुसूचित जाति टोला में 150 से अधिक लोगों ने लिया संकल्पफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता, भागलपुरआदमपुर थाना के समीप जोगसर अनुसूचित जाति टोला में 150 से अधिक लोगों ने शराब छोड़ने का संकल्प लिया. दो वर्ष पहले यहां पर सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने इसके लिए पहल शुरू की थी. तब यहां के 150 से अधिक लोगों को शराब की खराबी समझ में आयी. लोगों ने बताया कि शराब ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा, इसलिए उन लोगों ने शराब छोड़ दी. 500 की आबादी वाले इस क्षेत्र के अलावा अन्य मोहल्ले के लोगों में इसका असर दिखा. मोहल्ले में शांति बढ़ गयी.सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश हरि ने बताया कि अंग कर्मठ सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह समय-समय पर संस्थान द्वारा बैठक आयोजित करवाते और शराबबंदी को पूरे क्षेत्र में व्यापक रूप से लागू करने की बात करते. इसी बात से प्रेरित होकर पार्षद संजय सिन्हा और टोला के प्रबुद्धजनों ने बैठक की और शराब सेवन पर सामाजिक प्रतिबंध लगाने की बात कही. इस पर यहां के युवाओं ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिया. पति ने छोड़ी शराब, तो घर में लौटी शांति यहां की एक महिला बेबी देवी ने बताया कि पति सुरेश हरि पहले बहुत पीते थे. जब से शराब नहीं पीने का संकल्प लिया है, घर में अशांति का माहौल नहीं रहता है. घर के बच्चे पढ़ने लगे हैं. अब किसी बात की चिंता नहीं रहती.हर सप्ताह सामाजिक कार्यों को देते हैं बढ़ावा भोनी हरि, संजय, संतोष, कुंदन आदि ने बताया कि यहां पर एक काली मंदिर का निर्माण कराया गया है. इसी परिसर में हरेक सप्ताह बैठक होती है, जिसमें सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दिया जाता है. इतना ही नहीं कभी धार्मिक आयोजन के बहाने, तो कभी सामाजिक आयोजन के बहाने यहां के युवाओं को जोड़ने का काम किया जाता है. शराब छोड़ने का लाभ-विवाद के माहौल से मिल रहा है छुटकारा-आर्थिक स्थिति सुधरती है-मानसिक व शारीरिक क्षति से छुटकारा-असामयिक मौत से छुटकारा-क्षेत्र में साफ-सुथरा बन रहा है माहौल
BREAKING NEWS
शराब ने कहीं का नहीं छोड़ा, इसलिए छोड़ दी शराब
शराब ने कहीं का नहीं छोड़ा, इसलिए छोड़ दी शराब-जोगसर के अनुसूचित जाति टोला में 150 से अधिक लोगों ने लिया संकल्पफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता, भागलपुरआदमपुर थाना के समीप जोगसर अनुसूचित जाति टोला में 150 से अधिक लोगों ने शराब छोड़ने का संकल्प लिया. दो वर्ष पहले यहां पर सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement