11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तर पर चुनाव को लेकर नर्विाचन पदाधिकारी घोषित

प्रखंड स्तर पर चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी घोषित – जिले के 16 प्रखंड और महानगर के सभी 51 वार्ड के लिए निर्वाची पदाधिकारियों के नाम घोषित – जिला और महानगर स्तर पर संगठन का चुनाव 29 दिसंबर को होगा- प्रखंड स्तर पर संगठन का चुनाव 27 व पंचायत स्तर पर 25 दिसंबर को होगा […]

प्रखंड स्तर पर चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी घोषित – जिले के 16 प्रखंड और महानगर के सभी 51 वार्ड के लिए निर्वाची पदाधिकारियों के नाम घोषित – जिला और महानगर स्तर पर संगठन का चुनाव 29 दिसंबर को होगा- प्रखंड स्तर पर संगठन का चुनाव 27 व पंचायत स्तर पर 25 दिसंबर को होगा संवाददाता,भागलपुर राष्ट्रीय जनता दल की भागलपुर जिला और भागलपुर महानगर इकाई के संगठनात्मक चुनाव के साथ-साथ प्रखंड और पंचायत स्तर के संगठन का चुनाव की तिथि घोषित हो गयी है. राजद पार्टी कार्यालय पटना से पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी कर दी गयी है. कौन लेंगे चुनाव में हिस्सासबसे पहले पंचायत स्तर पर 25 दिसंबर को राजद संगठन का चुनाव होगा. इस चुनाव में पार्टी के वही सक्रिय कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे, जिसने सदस्यता अभियान में कम-से-कम 25 सदस्य जोड़े हों. पंचायत स्तर पर चुनाव के बाद प्रखंड स्तर पर 27 दिसंबर को चुनाव होगा. प्रखंड स्तर पर चुनाव में प्रत्येक पंचायत से कम-से-कम दो प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस प्रक्रिया के तहत 29 दिसंबर को जिला स्तर और महानगर स्तर पर चुनाव होंगे. बता दें कि भागलपुर महानगर इकाई चुनाव के लिए सभी 51 वार्ड के निर्वाची पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है. यह जानकारी जिला महानगर अध्यक्ष अरूण कुमार ने महानगर राजद के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र पासवान और जिला महानगर के नीरज कुमार के हवाले से दी है. बॉक्स में …………प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के नाम प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारीसुलतानगंज साधो यादवशाहकुंड अरविंद यादवनाथनगर इरशाद फतेहपुरीजगदीशपुर रंजीत साहसबौर मो उसमानगौराडीह मो हिमांयू सन्हौला अशोक रायकहलगांव प्रो सलाउद्दीन अहसनपीरपैंती अमर साहरंगरा राबिया खातूनइस्माइलपुर योगमाया साहनीगोपालपुर नंदू यादवनवगछिया संजय मंडलखरीक प्रो सुनील सिंहबिहपुर धनुषधारी यादवनारायणपुर भैरव ठाकुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें