गंदी बस्ती योजना : बीत रहा साल, न सड़क बनी न नाला-टेंडर और एग्रीमेंट के बाद भी वार्ड 49 के सिकंदरपुर महादलित टोला में नहीं हुआ काम – एक ही संवेदक को दो वार्ड का काम देने से बनी स्थिति – फोटो सुरेंद्र ललित किशोर मिश्र, भागलपुरसरकार ने दलित-महादलित परिवार की बस्तियों को सुंदर बनाने और सारी सुख-सुविधा मुहैया कराने को लेकर कई योजनाएं बना रखी है. लेकिन सरकार की योजना को सही तरीके से धरातल पर उतारने में निगम सफल नहीं हो रहा है. गंदी बस्ती योजना के तहत वार्ड 49 के सिकंदरपुर महादलित टोला में रहनेवाले लोगों के लिए पक्की सड़क और नाला निर्माण के लिए निगम की ओर से 15 जनवरी 2015 को टेंडर हुआ. फरवरी में एग्रीमेंट भी हुआ, लेकिन 11 माह बाद भी संवेदक ने अब तक काम शुरू नहीं कराया. न ही निगम के अधिकारियों ने कभी इस काम के लिए संवेदक पर दबाव ही बनाया. खानापूर्ति के लिए निगम के योजना विभाग से दो बार पत्र लिखा गया है, जिसका संवेदक ने कोई जवाब नहीं दिया. अब सात दिनों के अंदर निगम संवेदक को डीबार करने के लिए पत्र लिखेगा. अगर इस पर भी संवेदक उपस्थित नहीं होंगे, तो उसकी सारी राशि जब्त करने की बात योजना शाखा द्वारा कही जा रही है. एक ही संवेदक को दो वार्ड का मिला है टेंडर एक ही संवेदक को वार्ड 49 और 50 का काम मिला है. संवेदक ने वार्ड 50 में काम पूरा तो कर दिया, लेकिन इस वार्ड 49 में टेंडर होने के बाद भी काम शुरू नहीं कराया. लगभग एक साल बीतने को है लेकिन इसकी मॉनीटरिंग निगम ने अपने इंजीनियरों से नहीं करवायी. नतीजा यह हुआ कि संवेदक की लेटलतीफी के कारण टोले के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क और नाला का होना है निर्माण इस योजना के तहत वार्ड 49 के महादलित टोला में आठ लाख 31 हजार की राशि से सड़क और नाला का निर्माण करना है. जब इस योजना का टेंडर हुआ, तो इस मोहल्ले को लगा कि अब बारिश के दिनों में परेशानी नहीं होगी, लेकिन अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया गया है. इससे लोेगों में आक्रोश है. बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है. नाला और सड़क भर जाता है. क्या कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि अगर ऐसी बात है कि साल भर से योजना पर काम शुरू नहीं हुआ. यह बहुत ही गंभीर विषय है, इसकी जांच करायी जायेगी. संवेदक पर भी कार्रवाई की जायेगी. काम जल्द शुरू करवाया जायेगा. क्या कहते हैं योजना शाखा प्रभारी योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि टेंडर होने के बाद भी काम नहीं करने वाले संवेदक को काम नहीं करने को लेकर दो नोटिस दिया गया है. अगर नोटिस का जवाब नहीं मिला, तो सात दिनों में डीबार के लिए नोटिस भेजा जायेगा. क्या कहते हैं वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद दीपक कुमार साह ने बताया कि साल भर योजना के टेंडर होने को है, लेकिन काम अभी तक नहीं हो पाया है. नगर आयुक्त को भी इस बात की सूचना पहले से थी, तो भी अभी तक काम नहीं शुरू हो पाया. हम गरीबों पर नहीं दिया जाता ध्यान – हम गरीबों को सरकार द्वारा भेजी गयी राशि से अभी तक सड़क और नाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अरुणा देवी – एक साल होने को आया अभी तक नाला व सड़क का निर्माण काम नहीं हुआ. जिससे काफी परेशानी हो रही है. नाला का पानी जमा होने से बीमारी का खतरा बना रहता है. कौशल्या देवी नाला और सड़क का काम नहीं होने से मोहल्ले में अक्सर जलजमाव की समस्या होती है. इससे यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ललन दास
BREAKING NEWS
गंदी बस्ती योजना : बीत रहा साल, न सड़क बनी न नाला
गंदी बस्ती योजना : बीत रहा साल, न सड़क बनी न नाला-टेंडर और एग्रीमेंट के बाद भी वार्ड 49 के सिकंदरपुर महादलित टोला में नहीं हुआ काम – एक ही संवेदक को दो वार्ड का काम देने से बनी स्थिति – फोटो सुरेंद्र ललित किशोर मिश्र, भागलपुरसरकार ने दलित-महादलित परिवार की बस्तियों को सुंदर बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement