12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन में कैसे बनेगा कैलेंडर

भागलपुर: राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को शिक्षा विभाग ने पांच जनवरी तक एकेडमिक कैलेंडर व परीक्षा कैलेंडर तैयार कर विभाग को जमा करने का निर्देश दिया है. सोमवार को सभी कुलसचिवों व वित्त पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्देश विभाग के प्रधान सचिव डॉ डीएस गंगवार ने दिया. दूसरी ओर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पिछले दो […]

भागलपुर: राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को शिक्षा विभाग ने पांच जनवरी तक एकेडमिक कैलेंडर व परीक्षा कैलेंडर तैयार कर विभाग को जमा करने का निर्देश दिया है. सोमवार को सभी कुलसचिवों व वित्त पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्देश विभाग के प्रधान सचिव डॉ डीएस गंगवार ने दिया. दूसरी ओर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पिछले दो वर्ष से एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने पर विचार ही कर रहा है. ऐसे में उक्त निर्देश के मुताबिक 15 दिनों में एकेडमिक कैलेंडर और परीक्षा कैलेंडर तैयार होने में संदेह दिख रहा है.
विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों में सत्र विलंब है. सत्र विलंब होने की समस्या आज से नहीं, वर्षों से चली आ रही है. विश्वविद्यालय समय पर परीक्षा आयोजित नहीं कर पा रहा है और न ही 45 दिन के अंदर रिजल्ट देने के नियम का अनुपालन कर पा रहा है. इस कारण तीन साल के स्नातक कोर्स पास आउट करने में छात्रों को चार साल से भी अधिक समय लग रहा है. हालांकि हाल में कुछ परीक्षा समय से पहले लेकर सत्र को नियमित करने का प्रयास किया गया है, लेकिन इसमें पूर्ण सफलता विश्वविद्यालय को नहीं मिल पायी है. विश्वविद्यालय सूत्र बताते हैं कि विलंब सत्र के कारण भी एकेडमिक कैलेंडर लागू करने में विश्वविद्यालय को परेशानी हो रही है.
वर्ष 2014 के मार्च में कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने पत्रकारों को बताया था कि एकेडमिक कैलेंडर जारी करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इससे पहले भी आये सभी कुलपतियों ने यह बातें कही थी. लेकिन यह धरातल पर नहीं उतर पाया. दूसरी ओर छात्र संगठनों की मांगों में एकेडमिक कैलेंडर की मांग भी शामिल रही है. छात्र भी एकेडमिक कैलेंडर लागू करने की मांग करते रहे हैं.
क्या है परीक्षा कैलेंडर व एकेडमिक कैलेंडर
परीक्षा कैलेंडर में सभी क्लास व सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि, फॉर्म भरने की तिथि, रजिस्ट्रेशन करने की तिथि का उल्लेख होता है. एकेडमिक कैलेंडर में नामांकन से लेकर रिजल्ट तक होनेवाली तमाम अकादमिक गतिविधि का उल्लेख होता है. इसमें पूरे सत्र की गतिविधि इंगित रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें