सबौर: प्रखंड शिक्षक नियोजन की बैठक जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी के मतभेद की भेंट चढ़ गयी. प्रमुख आरती यादव ने कहा कि बीडीओ सरस्वती कुमारी के बैठक में दिलचस्पी नहीं लेने के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी.
वहीं बीडीओ ने कहा कि प्रमुख ने दूसरी तिथि को बैठक करने की बात कही. वजह जो भी हो, लेकिन इससे तकरीबन 50 शिक्षक अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है. जानकारी के अनुसार प्रमुख कार्यालय में प्रखंड शिक्षक नियोजन के तीसरे चरण की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी थी. पांच सदस्यों की कमेटी में प्रमुख अध्यक्ष और बीडीओ सचिव हैं. शुक्रवार को 43 शिक्षकों की नियुक्ति की अंतिम सूची प्रकाशित करते हुए उन्हें योगदान पत्र देना था, लेकिन समय पर कागजात उपलब्ध नहीं हो सका. फिर शाम तक चली बैठक बेनतीजा ही समाप्त हो गयी. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश कुमार वर्मा ने बैठक स्थगित करने कारण बताने से इनकार कर दिया.
पहले भी रहा है तालमेल का अभाव
सबौर प्रखंड में लंबे समय से बीडीओ और प्रमुख के बीच सामंजस्य का अभाव रहा है. कई मुद्दों पर विरोधाभास के कारण मामला जिला के पदाधिकारियों के पास भी गया है. कई बार ऐसी भी स्थिति आयी है कि थाना में प्राथमिकी तक दर्ज करायी गयी है.