बार बार बयान बदल रहा है कन्हैया भागलपुर. घंटा घर ग्रामीण बैंक से 49 लाख लूट के आरोपी कन्हैया पुलिस रिमांड में बार-बार बयान बदल रहा है. यही कारण है कि पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच रही है. सोमवार को पुलिस ने कन्हैया से पूछताछ की है. अनुसंधान प्रभावित नहीं हो इसलिए मीडिया को भी पूछताछ के ब्योरे की भनक नहीं लगने दे रही है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैया कभी कह रहा है बैंक डकैती उसने नहीं की, दूसरे लोगों ने की है. कभी कह रहा है कि उसके गिरोह के लोगों ने डकैती की है, वह इसमें शामिल नहीं था, तो कभी कह रहा है कि लूट का पैसा खत्म हो गया. उसका कहना है कि वह अब तक पुलिस के डर से ही फरार था. पहले भी पुलिस ने उसके घर की कुर्की की थी और परिजनों को पकड़ा था. दूसरी तरफ पुलिस को बैंक डकैती मामले के अनुसंधान से मिले सुराग से कन्हैया के द्वारा ही घटना को अंजाम देने का बात सामने आ रही है. पुलिस यह भी मान रही है कि कन्हैया छोटा मोटा अपराधी नहीं है. वह बड़े अपराध को ही फुल प्रूफ योजना के तहत अंजाम देता है. अपराध जगत में पहले के मशहूर अपराधी सूत्रों की माने तो कन्हैया के आसानी से पकड़ में नहीं आने का कारण भी यही है कि वह जहां जहां रहता है, वहां के किसी छोटे-मोटे अपराध में शामिल नहीं होता है. यही कारण है कि स्थानीय लोग कन्हैया से कोई भय नहीं खाते हैं. कन्हैया को भागलपुर, बांका, देवघर, गिरडीह, कहलगांव, सुलतानगंज , बरियारपुर , शाहकुंड आदि न जाने कितने जगहाें के अपराधी सरगनाओं से सांठ गांठ है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही कन्हैया को पता चल जाता है. पुलिस आज मंगलवार तक ही कन्हैया से बैंक डकैती का राज पूछेगी. यदि आज भी कन्हैया इसी तरह टाल मटोल करता रहा, तो शायद बैंक डकैती का पूरी तरह खुलासा और लूट की राशि बरामद करना पुलिस के लिए मुश्किल हो सकता है.
BREAKING NEWS
बार बार बयान बदल रहा है कन्हैया
बार बार बयान बदल रहा है कन्हैया भागलपुर. घंटा घर ग्रामीण बैंक से 49 लाख लूट के आरोपी कन्हैया पुलिस रिमांड में बार-बार बयान बदल रहा है. यही कारण है कि पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच रही है. सोमवार को पुलिस ने कन्हैया से पूछताछ की है. अनुसंधान प्रभावित नहीं हो इसलिए मीडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement