कलकत्ता विवि टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा- बीआरए मुजफ्फरपुर विवि उपविजेता बना- केआइआइटी विवि ओडिशा की टीम तीसरे, सरगूजा विवि छत्तीसगढ़ की टीम चाैथे व टीएमबीयू की टीम पांचवें स्थान पर रही – इस्ट जोन अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता संपन्न फोटो विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुर बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता में सोमवार को छठा राउंड सह फाइनल मुकाबला हुआ. विवि ऑफ कलकत्ता की टीम ने 11 अंक लेकर खिताब पर कब्जा जमाया. बीआरए मुजफ्फरपुर विवि की टीम ने 10 अंक लेकर दूसरे, केआइआइटी विवि ओड़िशा की टीम ने नौ अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही. सरगूजा विवि छत्तीसगढ़ की टीम नौ अंक लेकर चाैथे व टीएमबीयू की टीम आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही. मुकाबले में विवि ऑफ कलकत्ता के सुमित कुमार ने सिसिलियन डिफेंस के खेल में केंद्र पर आधिपत्य जमाते हुए एक पैदल की बढ़त ले ली. इसमें 25वें चालों में केआइआइटी विवि के खिलाड़ी आशुतोष ने हार मान ली. कलकत्ता के खिलाड़ी देवांशु मुखर्जी ने केटलान के खेल में काले मोहरों से खेलते हुए शीघ्र ही उजले बादशाह पर आक्रमण का अवसर पाया और लगातार दबाव बना कर 28वें चाल में केआइआइटी विवि के आयुष को मात दी. दूसरे मुकाबले में मुजफ्फरपुर विवि के खिलाड़ी आशीष राज ने फ्रेंच डिफेंस खेलते दरभंगा विवि टीम के साकेत चौधरी के गलत चाल से 65वें चालों में आशीष ने जीत दर्ज कर ली. तीसरे मुकाबले में मुजफ्फरपुर विवि टीम के खिलाड़ी शशिनंद ने फ्रेंच डिफेंस खेल की शुरुआत की. दो फीलों की मदद से एक पैदल की बढ़त ली. 59वें चाल में दरभंगा विवि टीम के खिलाड़ी गौतम कुमार को मात दी. टीएमबीयू जीते चारों मैचभागलपुर. शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन टीमएबीयू शतरंज की टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपने चारों मैच जीत लिए. शुभम, विश्वबंधु उपाध्याय, पल्लवी, वीर कुमार ने मधेपुरा विवि की टीम को चारों मुकाबले में पराजित कर दिया. टीम ने आठ अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रही. टीम टॉप फोर में जगह बनाने से चूक गयी. कोच जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि प्रतियाेगिता के दूसरे दिन टीम का बढ़िया प्रदर्शन नहीं होने के कारण टीम को पांचवें स्थान का जाना पड़ा. चौथे व पांचवें दिन जिस तरह से विवि की टीम ने तेज खेल का प्रदर्शन किया. इसी रफ्तार में शुरू से अगर खेलती, तो परिणाम कुछ और ही होता.क्षेत्रिय अंतर जोनल शतरंज प्रतियोगिता 20 जनवरी सेभागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में 20 जनवरी से क्षेत्रिय अंतर जोनल विवि शतरंज प्रतियोगिता में विवि ऑफ कलकत्ता, मुजफफरपुर विवि, केआइआइटी विवि ओडिशा व सरगूजा विवि छत्तीसगढ़ विवि की टीम भाग लेगी. डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि प्रतियोगिता में चारों जोन से 16 टीमें भाग लेगी. 20 से 25 जनवरी तक प्रतियोगिता चलेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह हैं प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी सुमित कुमार कलकत्ता विवि, देवांग योगेश विलासपुर विवि, यांगहोन प्रीतम कुमार सिंह, मणिपुर विवि, आशीष राज मुजफ्फरपुर विवि, अजय कुमार विलासपुर विवि, गौतम कुमार दरभंगा विवि, देवर्षि मुखर्जी कलकत्ता विवि, साहु उत्कल रंजन केआइआइटी विवि, सुरेश यादव सरगूजा विवि, मो अशरफ केआइआइटी विवि, सोनू निगम दरभंगा विवि, बोस शयान कलकत्ता विवि, हैरिस हिमांशु मुजफ्फरपुर विवि, विश्वबंधु उपाध्याय टीएमबीयू, मनीष कुमार आरा विवि, बीर कुमार टीएमबीयू, अभिषेक राज पटना विवि, राहुल कुमार विनोवा भावे विवि को बढ़िया प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. छह राउंड के बाद टीम का अंक विवि का नाम अंक मिलेविवि ऑफ कलकत्ता 11बीआरए विवि मुजफ्फरपुर 10केआइआइटी विवि ओडिशा 9सरगूजा विवि छत्तीसगढ़ 9टीएमबीयू 8विलासपुर विवि 7मणिपुर विवि 7काशी विद्यापीठ बनारस 7वीर कुंवर सिंह विवि आरा 7एलएन मिथिला विवि दरभंगा 7बेस्ट बंगाल स्टेट विवि 7बनारस हिंदू विवि 6बीएनएम विवि मधेपुरा 6पंडित आरएस विवि रायपुर 5हिल विवि मेघालय 5पटना विवि 5बहरामपुर विवि ओडिशा 5एपीएस विवि रीवा 4विद्या सागर विवि 3विनोवा भावे विवि 3एसओए विवि ओडिशा 3संबलपुर विवि ओडिशा 1वीबीएसपीयू जॉनपुर 1
BREAKING NEWS
कलकत्ता विवि टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा
कलकत्ता विवि टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा- बीआरए मुजफ्फरपुर विवि उपविजेता बना- केआइआइटी विवि ओडिशा की टीम तीसरे, सरगूजा विवि छत्तीसगढ़ की टीम चाैथे व टीएमबीयू की टीम पांचवें स्थान पर रही – इस्ट जोन अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता संपन्न फोटो विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुर बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement