भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के भीखनपुर त्रिमूर्ति चौराहा पर गुरुवार की सुबह कोरेक्स के आदी एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. मृतक बबलू मंडल (33), नया टोला, लोको कॉलोनी (मोजाहिदपुर) निवासी स्व शिवाजी मंडल का पुत्र था.
बबलू दो दिन से घर नहीं गया था. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.
घरवालों ने टनटन (लालचक) व सन्नी मियां (भीखनपुर तीन नंबर गुमटी) पर शक जाहिर किया है. दो दिन पूर्व इन दोनों के साथ ही बबलू को देखा गया था. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के भेज दिया है.