29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा इमामबाड़ा में अल-विदाई मजलिस का आयोजन

बड़ा इमामबाड़ा में अल-विदाई मजलिस का आयोजनफोटो सिटी में – निकाला ताबूत व अलम संवाददाता, भागलपुरहजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए दो महीना आठ रोज से गम का इजहार कर रहे शिया समुदाय के लोग रविवार को अलविदाई मजलिस के साथ संपन्न हो गया. शिया समुदाय के लोग करबला में शहीद हुए […]

बड़ा इमामबाड़ा में अल-विदाई मजलिस का आयोजनफोटो सिटी में – निकाला ताबूत व अलम संवाददाता, भागलपुरहजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए दो महीना आठ रोज से गम का इजहार कर रहे शिया समुदाय के लोग रविवार को अलविदाई मजलिस के साथ संपन्न हो गया. शिया समुदाय के लोग करबला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन उनके 72 साथियों की शहादत को याद करते हुए मुहर्रम की एक तारीख से रब्बीअब्बल के आठ तारीख तक गम मनाते हैं. मौलाना निसार हुसैन ने बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर में मजलिस पढ़ी. उसके बाद ताबूत व अलम निकाला गया. छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर, मुुगलपुरा इमामबाड़ा में भी मजलिस हुई. मजलिस मौलाना तहजीबुल हसन ने पढ़ी. जिला शिया वक्फ बोर्ड के सचिव जीजाह हुसैन ने बताया कि दो माह गम मनाने के बाद ईद-ए-हजरा के मौके पर विभिन्न जगहों पर महफिल का आयोजन किया जाता है. एक-दूसरे को लोग मुबारकबाद देते हैं. नया कपड़ा पहनेंगे और मिठाई बांटते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें