13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दृष्टि बाधित बालिकाओं को मिलेेगी लुई ब्रेल पद्धति से शक्षिा

दृष्टि बाधित बालिकाआें को मिलेेगी लुई ब्रेल पद्धति से शिक्षा-दृष्टि बाधित के लिए एक स्कूल और श्रवणबाधित के लिए चार स्कूलों में शुरू होगी पढ़ाई-पढ़ाई शुरू करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना कर रही कस्तूरबा विद्यालयों में तैयारीसंवाददाता, भागलपुरजिले की दृष्टि बाधित बालिकाओं को न केवल जीवन कौशल की शिक्षा दी जायेगी, बल्कि वह लुई […]

दृष्टि बाधित बालिकाआें को मिलेेगी लुई ब्रेल पद्धति से शिक्षा-दृष्टि बाधित के लिए एक स्कूल और श्रवणबाधित के लिए चार स्कूलों में शुरू होगी पढ़ाई-पढ़ाई शुरू करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना कर रही कस्तूरबा विद्यालयों में तैयारीसंवाददाता, भागलपुरजिले की दृष्टि बाधित बालिकाओं को न केवल जीवन कौशल की शिक्षा दी जायेगी, बल्कि वह लुई ब्रेल पद्धति से पढ़ना-लिखना भी जानेंगी. बिहार शिक्षा परियोजना के तहत जिले के सुलतानगंज प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पूर्ण रूप से दृष्टि बाधित बालिकाओं को यह शिक्षा दी जायेगी. यह पढ़ाई लुई ब्रेल की जयंती चार जनवरी से शुरू हो जायेगी. अभी तक जिले में सिर्फ सुलतानगंज प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ही पूर्णरूप से दृष्टिबाधित बालिकाओं के लिए पढ़ायी करने की व्यवस्था है. जिले के चार केजीबीवी में होगी श्रवण बाधित बालिकाओं की पढ़ाईजिले में चार प्रखंड क्रमश: रंगराचौक, सन्हौला, पीरपैंती व गोराडीह में श्रवण बाधित बालिकाओं के लिए विद्यालय हैं. जहां इन्हें शिक्षा दी जायेगी. इन विद्यालयों में नौ साल से 14 साल तक की बालिकाओं का प्रवेश होना है. इसके तहत रविवार 20 से 24 दिसंबर के बीच जिला व अनुमंडल स्तर पर बैठक बुलायी जायेगी, जहां दृष्टि बाधित बालिकाओं के अभिभावकों को प्रखंड स्तर पर कार्यरत संसाधन शिक्षक एवं संबंधित विद्यालयों के शिक्षक संपर्क कर बुलायेंगे. बैठक में बालिकाओं के माता-पिता को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताते हुए उन्हें प्रेरित किया जायेगा कि वह अपनी दृष्टि या श्रवण बाधित बेटियों का विद्यालय में प्रवेश करा लें. दृष्टि-श्रवण बाधित बालिकाओं का संबंधित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिकाओं में 30 दिसंबर तक प्रवेश करने का निर्देश है. अगर लक्ष्य से अधिक बालिकाएं प्रवेश के लिए आ जाती हैं, तो उनका प्रवेश किसी भी सूरत में अस्वीकार न किया जायेगा, उनका नामांकन होना है. चार दिसंबर को इन विद्यालयों में लुई ब्रेल दिवस मनाया जायेगा. कोट :केजीबीवी के संचालक, वार्डेन, संसाधन शिक्षक, प्रखंड साधन सेवी को निर्देश दिया है कि वह संबंधित दृष्टि-श्रवण बाधित बालिकाओं का संबंधित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिकाओं में प्रवेश कराना है. उनका किसी भी सूरत में 30 दिसंबर तक प्रवेश लेने के लिए निर्देशित किया गया है.नसीम अहमद, डीपीओ, बिहार शिक्षा परियोजना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें