19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइ एम जस्ट लाइक ए सिंघम

आइ एम जस्ट लाइक ए सिंघम -रंग महोत्सव के दूसरे दिन शहर के चौक-चौराहे पर नुक्कड़ नाटक -अलग-अलग विषय पर फैलायी जा रही सामाजिक जागरूकता-तिलकामांझी चौक पर पैसा वसूली, नरगा चौक पर कंफ्यूजन, मानिक सरकार चौक पर कोरस व घंटाघर चौक पर हिंदुस्तानी नाटक का मंचन फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर रंग महोत्सव […]

आइ एम जस्ट लाइक ए सिंघम -रंग महोत्सव के दूसरे दिन शहर के चौक-चौराहे पर नुक्कड़ नाटक -अलग-अलग विषय पर फैलायी जा रही सामाजिक जागरूकता-तिलकामांझी चौक पर पैसा वसूली, नरगा चौक पर कंफ्यूजन, मानिक सरकार चौक पर कोरस व घंटाघर चौक पर हिंदुस्तानी नाटक का मंचन फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर रंग महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को पहले सत्र में विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ. इस दौरान युवा नाट्य संगीत अकादमी, रांची की ओर से तिलकामांझी चौक के समीप एसएमएस मिशन स्कूल के सामने ऋषिकेश लाल निर्देशित पैसा वसूली नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि किस तरह पुलिस प्रशासन में नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार फैला है. नाटक के माध्यम से इसपर चोट किया गया. नाटक में दिखाया गया कि कैसे लोगों से पुलिस पैसा वसूली के लिए कोई भी बहाना बना कर पुलिसिया धौंस जमाती है. भोली-भाली जनता भी पुलिस के पचड़े से बचने के लिए थोड़ा पैसा देकर निकल जाती हैं और पुलिस की पैसा वसूली का भ्रष्टाचार जारी है. पुलिसिया ठेठ भाषा में आइ एम जस्ट लाइक ए सिंघम, पैसा वसूली करने का 25 परसेंट तो मेरा हुआ सर जी, ले तू इससे भी अधिक, क्या याद रखेगा आदि संवाद के साथ 20 मिनट के नुक्कड़ नाटक ने लोगों हंसते-हंसते लोट-पोट कर दिया. पैसा वसूली करनेवाले पुलिस प्रशासन पर नुक्कड़ नाटक से कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से तीखा व्यंग्य-बाण चलाया. दूसरा नुक्कड़ नाटक मानिक सरकार चौक पर एबोंग नादिक, कोलकाता की ओर से इंद्रनील मंडल निर्देशित नाटक कोरस का मंचन हुआ. इसमें बताया गया कि कैसे मोबाइल व अन्य सुविधा की चीजें लोगों के बीच छा गयी, जो आपसी प्रेम व संवेदना को कोसों दूर कर दिया है. मोबाइल सुविधा कम और परेशानी अधिक बन गयी है. घंटाघर चौक पर कटिहार स्कूल ऑफ ड्रामा की ओर से हिंदुस्तान नुक्कड़ नाटक में देश में फैल रहे सांप्रदायिकता के जहर से कैसे आपसी एकता कमजोर हो रही है, प्रस्तुत किया. नाटक का निर्देशन व मंचन दीपक पाठक ने किया. नाथनगर ललमटिया चौक पर कालिका नाट्य मंच, राघोपुर की ओर से मास्टर राणा निर्देशित कंफ्यूजन नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नुक्कड़ नाटक में निर्णायक की भूमिका में डॉ जयंत जलद व संजीव कुमार दीपू थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें