भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व टैली सोल्यूशन के संयुक्त तत्वावधान में व्यवसायियों व उद्यमियों का सेमिनार हुआ. सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सर्राफ ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में व्यापार में प्रतिस्पर्द्धा काफी बढ़ गयी है.
वाणिज्यिक गतिविधियां इंटरनेट के साथ-साथ कंप्यूटराइज्ड होती जा रही है. व्यवसाय का लेखा-जोखा कंप्यूटर से करना एक आवश्यक अंग बन गया है. मुख्य अतिथि टैली सोल्यूशन के जोनल मैनेजर अर्चन मुखर्जी ने टैली सॉफ्टवेयर से व्यवसाय का लेखा-जोखा करने से संबंधित विस्तृत जानकारी पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम का संचालन श्रवण साह ने किया व धन्यवाद ज्ञापन चेंबर पत्रिका के संपादक मनोज जैन ने किया. मौके पर पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव, राजीव केशरी, तबरेज हयात, चेंबर उपाध्यक्ष रमण साह, अशोक भिवानीवाला आदि उपस्थित थे.