इस दौरान रेलवे पार्सल में तीन अगल-अलग तरहों से टैक्स चोरी के मामले में पॉलीथिन की बोरी, मनीहारी समान की बाेरी, खुदरा समान, रेडिमेड, खिलौना का कार्टून, कुरते का पैकेट, सिलिंग फैन, बर्तन आदि की बोरी को जब्त किये और सीजर लिस्ट बनाया गया. कार्रवाई के दौरान वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कार्टून और बोरियों को खोल कर समान की पहचान किया और इसे जब्ती सूची में शामिल किया गया. विभाग ने बगैर टैक्स दिये समानों को जब्त किया है.
कार्रवाई के दौरान वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त सियाराम कुमार व संयुक्त आयुक्त (अन्वेषण) आरएस पाल के नेतृत्व में रेलवे के आला पदाधिकारियों की टीम भी मौजूद थे. रेलवे पार्सल से पान मसाला की बरामदगी के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर जीतेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को राजकीय रेल थाने में अगम लाल, नयी दिल्ली और इसके एजेंट व भागलपुर के संजय सहित कई अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि रेलवे पार्सल में प्रशासन ने गुरुवार को छापा मारा था. छापे में 55 बंडल पान मसाला बरामद किया गया. टीम की अगुवाई फूड सेफ्टी ऑफिसर ने की गयी थी. मौके पर एसडीओ सदर कुमार अनुज, सिविल सर्जन विजय कुमार सहित अन्य थे.