27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से निजात के लिए शहर में बनेगा पैदल पथ

जाम से निजात के लिए शहर में बनेगा पैदल पथ-नगर निगम में आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक में बनी सहमति, बोले मेयर- निगम सफाई उपकरण खरीद कर दे रहा एजेंसी को, एजेंसी ले रही हर माह 73 लाख रुपये – स्थापना शाखा प्रभारी को बुला नगर आयुक्त ने कहा, काम में देरी ना करे- बैठक […]

जाम से निजात के लिए शहर में बनेगा पैदल पथ-नगर निगम में आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक में बनी सहमति, बोले मेयर- निगम सफाई उपकरण खरीद कर दे रहा एजेंसी को, एजेंसी ले रही हर माह 73 लाख रुपये – स्थापना शाखा प्रभारी को बुला नगर आयुक्त ने कहा, काम में देरी ना करे- बैठक में छाया रहा हड़ताल का मुद्दा- फोटो सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरशहर में जाम की स्थिति से निजात के लिए नगर निगम शहर में पैदल पथ बनायेगा. शुक्रवार को निगम के प्रशाल में सामान्य बोर्ड की बैठक में यह सहमति बनी. मेयर दीपक भुवानियांं ने बैठक में कहा कि जाम से निजात दिलाने के लिए शहर में पैदल पथ की बेहद जरूरत है. पहले चरण में घूरन पीर बाबा चौक से तिलकामांझी तक पैदल पथ बनाया जायेगा. शाम साढ़े तीन बजे शुरू हुई सामान्य बोर्ड की बैठक में एजेंडा का मुद्दा से ज्यादा सफाई कर्मियों की हड़ताल का मुद्दा छाया रहा. पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि निगम सफाई के उपकरण नहीं खरीद कर रहा है और आउटसोर्सिंग एजेंसी निगम के समान का उपयोग कर रहा है. इसका हर महीने 73 लाख रुपये निगम से एजेंसी ले रही है. एेसी कंपनी को हटाकर निगम अपने बूते पर सफाई का काम करे. इस पर नगर आयुक्त ने पार्षद को जवाब दिया कि सफाई कर्मियों के वेतन पर ही 35 लाख रुपये खर्च हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आप ज्यादा राशि की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रैमकी ने सात करोड़ रुपये का दावा निगम पर ठोका है. पार्षद ने कहा कि जलकल शाखा के पैनल बनाने की बात पर नगर आयुक्त ने कहा कि निगम जलकल का कोई पैनल नहीं भेजा है. उन्होंने कहा कि जलकल के सेवानिवृत कर्मी ने पैनल बनाया था और उसमें गड़बड़ी थी उस कर्मी को मानदेय पद से हटा कर बर्खास्त कर दिया है. पार्षद संतोष ने बैठक में कहा कि निगम में कोई समानांतर निगम को चला रहा है क्या. बैठक में पार्षद रंजन सिंह ने कहा कि बिना समिति के कूड़ेदान की खरीद स्टांप शुल्क के पैसे से कैसे कर दी गयी. इस पर मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त को इस बात की जानकारी दी गयी है. बैठक में सभी एजेंडा को एकमत से सभी ने पारित कर दिया. बैठक में डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर,पार्षद मो. अबरार हुसैन, मो. मेराज, नीलकमल, आशीष कुमार, सदानंद मोदी, विवेकानंद शर्मा, जानकी देवी, काकुली बनर्जी, अंजुम शाहीन, संजय कुमार सिन्हा, अतरकांत मंडल, शाहिद खां, संध्या गुप्ता सहित सभी पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें